नीट परीक्षा विरोध के बीच राज्यसभा में बेहोश हुईं कांग्रेस सांसद फुलो देवी नेताम

द लीडर हिंदी : इनदिनों दोनों सदनों में जमकर हंगामा नीट NEET मुद्दे पर हंगामा और प्रदर्शन चल रहा है. नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. और विरोध प्रदर्शन कर रहा है. शुक्रवार को राज्यसभा में सदन के अंदर भी विपक्षी नेता इसे लेकर विरोध कर रहे थे. लेकिन तभी इस बीच कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम बेहोश हो गईं. फुलो देवी नेतम की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद कांग्रेस सांसद को जल्दी से एंबुलेंस से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया.एक रिपोर्ट्स के मुताबीक उन्हें चक्कर आए और वह गिर गईं.

उस समय वह हाउस के वेल में नीट मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं.वही DMK सांसद तिरुचि शिवा ने बताया कि फूलो देवी का BP 214/113 हो गया था. उन्हें स्ट्रोक भी आ सकता था.फूलो देवी नेतम छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं.वही राज्यसभा में मौजूद कुछ अन्य सांसदों के मुताबिक फूलो देवी नेताम का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गईं. इस प्रकरण के कुछ देर बाद राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने सदन का बहिष्कार किया. फूलो देवी नेताम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इंडिया गठबंधन के विभिन्न नेता उनसे मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे.

आपको बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में विपक्ष का विरोध संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा और निचले सदन यानी लोकसभा, दोनों में जारी है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस मामले पर सदन के फ्लोर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. वहीं, सरकार पहले राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव की बात कह रही है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.