‘आज हिजाब नोच रहें हैं कल स्कॉर्फ नोचेंगे और फिर सिख भाईयों की पगड़ी’-इमरान प्रतापगढ़ी

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार थम चुका है. रुहेलखंड का एकमात्र ज़िला पीलीभीत ऐसा है, जहां 23 फरवरी को चौथे चरण में वोटिंग होगी. प्रचार के आख़िरी दिन कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी पीलीभीत पहुंचे. न्यूरिया हुसैन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इमरान ने शायराना अंदाज़ में भाजपा पर हमले किए. बोले-आज हिजाब नोच रहे हैं कल ईसाई ननों का स्कॉर्फ नोचेंगे और फिर सिख भाईयों की पगड़ी पर हमला होगा. (Congress Leader Imran Pratapgarhi)

अपने अंदाज़ में भाजपा को घेरा, ‘आवाम का है किसान का है, सवाल लोगों की जान का है. हैैं जो भी कातिल हैं जो भी शामिल उन्हींं से इसका जवाब लेंगे, सनद रहे हम हिसाब लेंगे।’ अपनी इस नज़्म के साथ लखीमपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, ‘शहीद होकर गुरू के बेटे चिता में जलकर महक रहे हैं, लहू में डूबी हुई है पगड़ी हमारे भाई सिसक रहे हैं.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…