द लीडर हिंदी: बड़े बजट में बन तैयार हुई मल्टी स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हो गई है. मूवी के टीजर लांच से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद थमने की जगह बढ़ गया है.
आदिपुरुष फिल्म को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. पहले दिन भारी संख्या में दर्शक ‘आदिपुरुष’ मूवी देखने थियेटर पहुंचे. मगर फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई.
उल्टा फिल्म के डायलॉग को लेकर उसकी अलोचना शुरू हो गई. अब उत्तर प्रदेश में आदिपुरुष मूवी को बैन किए जाने की मांग उठी है.
राइटर और डायरेक्टर के खिलाफ दी तहरीर
आदिपुरुष मूवी को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है. यह तहरीर अखिल भारत हिंदू महासभा ने आदिपुरुष फिल्म की स्टारकास्ट, डायलॉग राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के खिलाफ दी है.
महासभा की मांग है कि अगर नेपाल में आदिपुरुष मूवी को बैन किया जा सकता है तो योगी सरकार को भी फिल्म को बैन करना चाहिए. महासभा का कहना है कि आदिपुरुष मूवी ने सनातन धर्म काे अपमानित किया है.
इसमें भगवान राम, माता सीता और बजरंग बली का गलत चित्रण किया गया है. साथ ही गलत डायलॉग के जरिये अपमानित किया है.
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ‘आदिपुरुष’ मूवी को बैन करने और एफआईआर दर्ज कराने के लिए हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है.
फैंस लंबे अरसे से कर रहे थे इंतजार
बता दें कि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ मूवी का फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे. फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई तो पहले दिन बड़ी तादात में दर्शक मूवी को देखने थियेटर पहुंचे.
लेकिन फिल्म के डायलॉग से लेकर इसमें दिखाए गए दृश्यों को लेकर विवाद छिड़ गया. फिल्म समीक्षकों की ओर से भी मूवी को काफी खराब रेटिंग मिली है.
लुक से लेकर डायलॉग तक छिड़ा विवाद
जब मूवी का टीजर लांच हुआ तो सोशल मीडिया पर प्रभास से लेकर कृति सेनन के लुक और रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान की जमकर आलोचना शुरू हो गई थी.
विवाद यही नहीं थमा था. जब मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो भगवान राम, माता सीता, हनुमान और रावण के फिल्म में दर्शाए गए लुक पर कई हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई.
This movie is completely disgusting the same should be banned as soon as possible.
All Hindu sangthan shoul rais voice to #BanAdipurushMovie@VHPDigital@RSSorg @bageshwardham
Wake Up Hindu
Adipurush
pic.twitter.com/YhJsTyG8lC— Arun Kothari@PS (@arunmway) June 18, 2023
फिल्म का बॉयकॉट करने की अपील
कई हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म का बॉयकॉट करने की अपील की. विवाद बढ़ता देख ओम राउत ने मूवी को रिलीज करने की तारीख बढ़ा दी और फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई तो डायलॉग से लेकर इसमें दिखाए गए दृश्यों को लेकर विवाद छिड़ गया.
जब बात मेरे राम या सनातन संस्कृति की होगी तो एक शब्द भी स्वीकार नहीं ।
और @manojmuntashir आप तो अब अपनी बात से पलट रहे हैं .. कितना भी एडिट हो जाए सड़क छाप भाषा तो रहेगी ……. ये Movie Ban होनी चाहिए #BanAdipurush #BycottAdipurush #ManojMuntashirShukla https://t.co/FIGEoYwrhp pic.twitter.com/16qu8Uy2nP— REACHOUT (@REACHOUT_IND) June 18, 2023
मनोज मुंतशिर शुक्ला की हो रही आलोचना
फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला की जमकर आलोचना हो रही है. फिल्म के डायलॉग- तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की… को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोग इसे सड़क छाप भाषा बताते हुए मनोज मुंतशिर पर भड़क रहे हैं.