ColdPlay बैंड ने कॉन्सर्ट में गाया वंदे मातरम, इंडियन फैंस को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

द लीडर हिंदी : ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट किया। यह कॉन्सर्ट उनकी ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ का हिस्सा था, इसमें लगभग 1 लाख से ज्यादा फैंस ने हिस्सा लिया। भारत में 2016 के बाद यह बैंड का पहला भव्य कंसर्ट था, जो संगीत प्रेमियों के लिए यादगार साबित हुआ।

मां तुझे सलाम… वंदे मातरम की लाइन गुनगुनायी

गणतंत्र दिवस की शाम को कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने भारतीय फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और वंदे मातरम की कुछ पंक्तियों को गाकर सभी को चौंका दिया। “मां तुझे सलाम” लाइन गाकर उन्होंने स्टेडियम में मौजूद लाखों फैंस को देशभक्ति के जज्बे से झूमने पर मजबूर कर दिया।

बैंड की धुनों पर थिरकते रहे फैंस

कोल्डप्ले ने अपने नए एल्बम ‘मून म्यूजिक’ के गाने और पुराने हिट्स का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत किया। क्रिस मार्टिन की ऊर्जावान परफॉर्मेंस और बैंड की प्रभावशाली धुनों ने दर्शकों को एक रोमांचक और ताजगी से भरा अनुभव दिया। उनकी प्रस्तुति ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जोश और उल्लास की लहर पैदा कर दी।

कॉन्सर्ट के टिकट्स की थी भारी मांग

इस कंसर्ट के लिए टिकटों की भारी मांग देखने को मिली, खासकर मुंबई में पहले तीन शो के बाद। टिकटों की बिक्री 16 नवंबर 2024 को शुरू हुई और बुकमाईशो के माध्यम से इन्हें उपलब्ध कराया गया। टिकट की कीमत ₹2,500 से ₹35,000 तक थी, जिसमें VIP लॉन्ज के लिए प्रीमियम विकल्प भी शामिल थे।

कोल्डप्ले की वापसी ने रचा इतिहास

यह कंसर्ट न केवल संगीत प्रेमियों के लिए बल्कि भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस कॉन्सर्ट ने भारत को वैश्विक संगीत मंच पर एक प्रमुख स्थान दिलाया। कोल्डप्ले ने मंच से अपने भारत प्रेम का भी इज़हार किया, जिसे फैंस ने जमकर सराहा।
कोल्डप्ले की इस ऐतिहासिक प्रस्तुति ने भारत में लाइव म्यूजिक इवेंट्स के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया, और यह कंसर्ट संगीत और संस्कृति का एक बेजोड़ मिश्रण बनकर उभरा।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

    यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

    सावधान! बरेली में घूम रही शातिर महिला, ज्वैलरी शॉप से चुरा रही सोने के ईयरिंग

    यूपी के जिला बरेली में एक शातिर महिला ने ज्वैलर्स की नींद उड़ा रखी है. बड़ी ही चालाकी से सोने के टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लेती है.