बरेली को सीएम योगी ने दी 328.43 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कह दी ये बड़ी बात

0
52

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 64 परियोजनाओं की सौगात दी है.बुधवार को सीएम योगी ने बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच से 141.14 करोड़ की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और 187.29 करोड़ की 59 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.सूबे के मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज मैदान पर अयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचे.जहां उन्होंने रिमोट से बटन दबाकर बरेली वासियों को 328 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

वही कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ मंच पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, बरेली लोकसभा सांसद संतोष गंगवार, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ डी सी वर्मा, विधायक डॉ श्याम बिहारी, विधायक एमपी आर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह मौजूद हैं.

बता दें बरेली कॉलेज मैदान में सीएम के जनसभा को संबोधित करने के दौरान भारत माता जय के साथ एक बार मोदी सरकार का नारे लगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नई पहचान बना चुका है. यूपी ने देश में विकास की रफ्तार को बढ़ाने में अपना योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आज लोग आपका सम्मान करते हैं. आशावादी निगाहों से देखते हुए है. फिर के बार मोदी सरकार के साथ सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले राम के नाम पर लाठी और गोलियां चल जाती थीं, लेकिन अब आस्था का सम्मान हो रहा है. यूपी देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आध्यात्मिक केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.

मुख्यमंत्री योगी यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि 500 सालों की अयोध्या की समस्या का समाधान हो चुका है. अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने मंच पर बटन दबाकर 328.43 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मंच पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री अरुण कुमार आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/congress-played-trump-card-on-half-the-population-the-path-to-2024-will-be-decided-through-guarantee-of-womens-justice/

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बरेली झुमको के लिए जाना जाता था, यह झुमका तो किसी को नहीं दिखा लेकिन अब आईटी पार्क और कुतुबखाना पुल के लिए जाना जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरेली के जनप्रतिनिधियों का बहुत दबाव था कि आधा घंटा का समय निकाले, लेकिन कार्यक्रम में भी समय से पहले पहुंचा. सीएम योगी ने कहा कि देश बदल चुका है.

हम विकसित भारत की तरफ बढ़ रहे है. भारत को किसी ने आंखे दिखाई तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं. आज नया भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम लोग सुरक्षा का माहौल दे रहे. प्रदेश और देश में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछले दस दिनों में तेजी से बढ़ा है. 56 लाख गरीबों को मकान, 10 करोड़ आयुष्मान कार्ड, 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों और 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है.