CM योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात….

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली जाएंगे वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं इसके अलावा उनसे अन्य योजनाओं पर भी विचार विमर्श करेंगे……

 

प्रदेश में अब राम मंदिर को लेकर भी हलचल तेज हो गई है राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही होना है ऐसे में अभी से जोर-शोर के साथ तैयारियां की जा रही है।

 

ट्रस्ट के मुताबिक 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद राम मंदिर में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना की जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसका निमंत्रण ट्रस्ट की तरफ से भेजा जा चुका है।

 

ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक 21 से 24 जनवरी के बीच मंदिर का उद्घाटन किया जा सकता है इसके लिए तारीख भेज दी गई है पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के हिसाब से तिथि का निर्धारण करेंगे।

 

ये भी पढ़ें– हापुड़ से लखनऊ तक वकीलों का बवाल,हुआ ज़ोरदार प्रदर्शन

SM Zaidi

Related Posts

अब वोटर आईडी से जुड़ेगा आधार कार्ड, फर्जी वोटिंग पर लगेगा ब्रेक

अब मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।

बरेली में करोड़ों की प्रापर्टी के लिए भतीजे ने किया चाचा का क़त्ल

करोड़ों की कीमत वाली दुकानें चाचा के बेचने के डर से उनका कत्ल कर दिया. क्योंकि चाचा की शादी नहीं हुई थी तो ये दुकानें उसे मिल जाएंगी.