मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ।कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है इससे कोई भी अछूता नही वही आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट करके दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती पांच अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।

यह भी पढ़ें – पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेशन में रहने की जानकारी दी थी वंही अब मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई तो वो पॉजिटिव है ।मुख्यमंत्री ने साथ में भी ये भी जानकारी दी कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित है।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी।

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…