सीएम पुष्कर सिंह धामी का आदेश, हल्द्वानी में ‘मलिक के बगीचा’ पर बनेगा पुलिस थाना

द लीडर हिंदी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा पर सीएम धामी ने बड़ा फैसला. हिंसा फैलाने वालों सीएम ने फटकारते हुए इस बात का ऐलान किया कि जहां अतिक्रमण हटा है अब वहीं पुलिस थाना बनेगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है. हल्द्वानी हिंसा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा.

बता दें सीएम धामी ने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रवियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है.

वही सीएम ने आगे कहा कि मालिक के बगीचे से जहां पर अतिक्रमण हटाया गया है अब वहीं पुलिस थाना बनाया जाएगा. मालूम हो कि उपद्रवियों ने आठ फरवरी को बनभूलपुरा थाना को पूरी तरह से जला दिया था।. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस और मीडिया कर्मियों के वाहनों को जला दिया था. इस हिंसा में कई पुलिस और मीडिया कर्मी घायल भी हो गए थे. जिसके बाद धामी ने उन्हें स्पष्ट संदेश देकर जता दिया है कि सरकार ऐसी हिंसा करने वालों के हमेशा खिलाफ रहेगी.

बता दें सीएम धामी ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर ने ट्वीट किया है. सीएम धामी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट पर लिखा है कि- जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा. बता दें बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा में तोड़े गए अवैध अतिक्रमण को लेकर काफी बवाल मच गया था.

ये हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया था. वही जिला प्रशासन ने कर्फ्यू को लेकर रविवार को आदेश जारी किया है. डीएम वंदना के अनुसार अब बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही कर्फ्यू रहेगा. अन्य क्षेत्र कर्फ्यू मुक्त रहेंगे.

वही जोनल मजिस्ट्रेट और कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम एपी वाजपेयी ने बताया कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र को छोड़कर शेष क्षेत्रों में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार से खुलेंगे.इसी बीच सीएम धामी ने कहा कि वनभूलपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा

वही हल्द्वानी में ‘मलिक के बगीचा’ पर पुलिस थाना बनेगा. ये ‘मलिक के बगीचा’ उसी बनभूलपुरा क्षेत्र में है, जहां पर हिंसा हुई है. यहीं पर अवैध अतिक्रमण बता मदरसे और नमाज स्थल को हटाया गया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर अब यहां पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।