जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, “रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया”

द लीडर हिंदी: मध्य प्रदेश में इनदिनों एक जिले के कलेक्टर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है.इस बयानबाज़ी में सीएम मोहन यादव कूद पड़े है. दरअसल मध्य प्रदेश में कांग्रेस ‘किसान न्याय यात्रा’ निकाल रही है. लेकिन जब यह यात्रा नर्मदापुरम जिले में पहुंची तो यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर पर बड़ा बयान दिया था. पटवारी ने कहा था कि पैसे देकर कलेक्टरी ली गई है. जिसके बाद सियासी पारा गर्मा गया.

पटवारी के बयान पर खुद सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हुई टिप्पणी और राज्य में कांग्रेस की स्थिति को लेकर तंज़ कसा है. उन्होंने कहा, “रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया. कांग्रेस लगभग 20 सालों से सरकार से बाहर है. कांग्रेस के नेताओं ने अधिकारी और कर्मचारी को लेकर जिस तरह से भाषा नर्मदापुरम में बोली है, यह समूचे अधिकारियों और कर्मचारियों का अपमान है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

” कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को लेकर उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष जिस तरह से बात रखते हैं, मुझे लगता है इस पर विचार करना चाहिए. मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी की अलग साख है, वो अलग ढंग से काम करते हैं.” “ऐसे में राजनीति करने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, बहुत सारे तरीके से बात कर सकते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे वो इसको लेकर माफी भी मांगेंगे.” सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमारे प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारी बड़ी निष्ठा से काम करते हैं.

अपने सभी अधिकारी-कर्मचारी के साथ सरकार खड़ी है. उनकी निष्ठा, उनकी व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है. वो बेख़ौफ़ होकर काम करें, जनता की बेहतरी के लिए काम करें.” वही सीएम मोहन यादव के बयान पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री जी लोकतंत्र में न रस्सी होती है और न बल होता है, जनता का जनादेश होता है और उसे सर माथे पर लिया जाता है.” उन्होंने कहा, “आपने 9 महीने पहले वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, धान के दाम 3100 करेंगे, गेहूं के दाम 2700 करेंगे. किसान सोयाबीन के 6 हज़ार रुपये मांग रहे हैं.”https://theleaderhindi.com/mamta-banerjee-reached-kolkata-to-meet-the-protesting-doctors/

“आपने तीन हज़ार रुपये बहनों को देने की बात की थी, ढाई लाख नौकरियां लगाने की बात की थी.”पटवारी ने कहा, “कर्ज़, क्राइम और करप्शन आपकी सरकार का पर्याय हो गया है. वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया. और आप बोल रहे हैं कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया. ये भाषा है मुख्यमंत्री की.”

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…