द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार (2 जून) की शाम तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे. केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 21 दिन की अंतरिम बेल दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को मंजूरी दी थी. जिसकी 1 जून को रिहा होने की अवधि समाप्त हो गई है.
बतादें प्रवर्ततन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था. बता दें सीएम केजरीवाल अपने आवास से निकल चुके हैं.. वह राजघाट और हनुमान मंदिर पहुंचे.. फिर केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की..केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन की मोहलत दी थी. मैं तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. 21 दिन पूरे हो गए हैं.
यहां से मैं सीधा तिहाड़ जा रहा हूं. मैंने 21 दिन में एक भी मिनट भी खराब नहीं किया. दिन-रात मैंने देश को बचाने के लिए प्रचार किया. मैंने सिर्फ आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया. मेरे सामने देश था. हमारे लिए पहले देश है.अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है. मैं इसलिए जेल नहीं जा रहा हूं कि मैंने भ्रष्टाचार किया है. मैं इसलिए जेल जा रहा हूं क्योंकि मैंने तानाशाही से लड़ाई लड़ी है.”पीएम मोदी के पास मेरे ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है. कहीं कुछ मिला ही नहीं है तो भ्रष्टाचार का पैसा कहां गया.
पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में खुद कहा कि केजरीवाल के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, वो अनुभवी चोर है. उन्होंने मुझे बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया. अरविंद केजरीवाल बोले, “इतने भारी बहुमत की सरकार के सीएम को आपने बिना सबूत के जेल में डाल दिया. यही तो तानाशाही है. ये मैसेज दिया है कि किसी को भी जेल में डाला जा सकता है. ये तानाशाही देश को बर्दाश्त नहीं है.भगत सिंह देश को आज़ाद करवाने के लिए जेल गए थे.
हम देश को बचाने के लिए जेल में जा रहे हैं. भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए. हम भी देश के लिए फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं.दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत मिली थी. आज शाम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करेंगे.
https://theleaderhindi.com/after-indigo-flight-now-a-threatening-note-was-found-in-this-flight/