नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में काेरोना मामलों को लेकर शुक्रवार को मीडिया से चर्चा की. साथ ही कोरोना से मृत लोगों को लेकर बड़ा ऐलान भी किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में कोरोना के नए मामले करीब 8500 पार पहुंच गया है.
यह भी पढ़े: स्पुतनिक वैक्सीन का रेट तय, भारत में करीब 1,000 रुपये की पड़ेगी एक डोज !
दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पहुंची
दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार बेड खाली हो गए है.आइसीयू के बेड भरे हुए हैं. यानी गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या बनी हुई है. दिल्ली में जो कोरोना के मामले कम हो रहे है उसमें लॉकडाउन की भूमिका रही. दिल्ली वासियों के अनुशासनत्मक तरीके से हो पाई है.
कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अगर हम ढीले पड़ गए तो कोरोना फिर से आ सकता है. कोरोना से बचने के लिए जितने भी उपाय है सभी अपनाएं. ढिलाई बिल्कुल नहीं करना है. आने वाले समय को देखते हुए दिल्ली सरकार अपनी पूरी तैयारी करेगी.
यह भी पढ़े: देशभर में वैक्सीन की कमी, अब राज्य सरकारें विदेश से खरीदेंगे वैक्सीन !
अनाथ बच्चों का खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार
कोरोना की वजह से जो बच्चे अनाथ हो गए हैं या ऐसे सभी परिवार जिन्होंने कमाई वाले सदस्यों को खोया है. उनके लिए हम हैं. ऐसे बच्चों की पढ़ाई पूरी कराने की हमारी जिम्मेदारी होगी. दिल्ली में हालात सुधर रहे है लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग जारी है.
"आप चिंता मत करना बच्चो, मैं हूँ ना !"
कोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों की पढाई और परवरिश का खर्चा उठाएगी @ArvindKejriwal सरकार।
ऐसे सभी परिवार, जिनमे कमाने वाली व्यक्ति की मौत हो गयी है, उनकी आर्थिक मदद भी करेगी 'आप' की सरकार। pic.twitter.com/v5EXMioUdI
— AAP (@AamAadmiParty) May 14, 2021
दिल्ली में कम हुए कोरोना के मामले
अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि, सभी लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, हम कोरोना को जड़ से खत्म करना है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अप्रैल में दिल्ली में 28 हज़ार तक केस पहुंच गए थे, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर भी 12 फीसदी पहुंच गई है, अप्रैल में ये 36 फीसदी तक पहुंच गई थी.
यह भी पढ़े: फिलिस्तीन-इजराइल में हवाई हमले, दंगे में सौ से ज्यादा मरे ,9000 की फौज जंग के मोर्चे पर
1200 नए आईसीयू बेड्स बनकर तैयार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली के अस्पतालों में दस दिन में 3 हजार बेड्स खाली हो गए हैं, हालांकि आईसीयू बेड्स अभी भी भरे हुए हैं. 1200 नए आईसीयू बेड्स बनकर तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने लॉकडाउन का पालन किया, इसलिए मामलों में कमी आई है.
लॉकडाउन लगने से दिल्ली में हालात सुधरे
आपको बता दें कि दिल्ली में बीते महीने में कोरोना के कारण हालात काफी बदतर हो गए थे और हर दिन औसतन 25 हज़ार से अधिक केस आ रहे थे. दिल्ली में अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन का संकट था. हालांकि, लॉकडाउन लगने के बाद कुछ हदतक दिल्ली में हालात सुधरे हैं.
यह भी पढ़े: पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी, देश के 9.5 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रूपए ट्रांसफर