द लीडर हिंदी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में है. लेकिन उनके गिरते स्वास्थ्य लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है.आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल में वजन कम हो गया है. इस पर तिहाड़ जेल सूत्रों ने सोमवार को बताया कि उनका वजन केवल 2 किलो ही कम हुआ है और एम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा उनकी नियमित निगरानी की जा रही है.वही केजरीवाल का वज़न घटने के सवाल पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच बहस छिड़ गई है.आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि जेल में रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल का वज़न साढ़े आठ किलो घट गया. तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि उनका वज़न सिर्फ़ दो किलो घटा है. एम्स का मेडिकल बोर्ड लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए है.
सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को इस सिलसिले में चिट्ठी लिखी है.इसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों की तरफ से केजरीवाल के वज़न को लेकर उठाए जाने वाले सवालों को लेकर कहा गया है कि इस तरह की बातें लोगों को ‘भ्रमित और गुमराह’ करती हैं.तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों की तरफ से केजरीवाल के वज़न में गिरावट की बात मानने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान आया है.उन्होंने कहा, ”तिहाड़ जेल प्रशास ने माना है कि केजरीवाल जी का वज़न घट रहा है.”आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”जेल प्रशासन ने कई बार दिल्ली के सीएम की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक की है.
किसी भी मरीज़ की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करना अपराध है. इसका मतलब ये है कि अरविंद केजरीवाल की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए.”इस मामले में बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि मीडिया में दस्तावेजों और तथ्यों को दिखाया गया है कि अप्रैल में जेल जाने और अंतरिम राहत मिलने के बीच अरविंद केजरीवाल का वज़न आठ से साढ़े आठ किलो बढ़ गया है.