फिर ठोको ताली…IPL में कमेंट्री करते दिखेंगे सिद्धू, लोकसभा चुनाव से बनाई दूरी

द लीडर हिंदी : ठोको ताली…हो गई गुरू की एंट्री. लंबे समय से सब चीजों से दूर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर एक बार फिर खेल के मैदान में IPL 2024 में कमेंट्री करते नजर आएंगे.बतादें नवजोत सिंह सिद्धू का मशहूर अंदाज टीवी पर एक बार फिर दिखाई देगा. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल-2024 में क्रिकेट कमेंट्री करेंगे. सिद्धू ‘स्टार स्पोर्ट्स‘ में प्रसारित होने वाले आईपीएल मैचों के लिए कमेंट्री करेंगे. कपिल शर्मा शो के बाद यह नवजोत सिंह सिद्धू के लिए टीवी में वापसी का बड़ा मौका है. इसे उनके प्रशंसक भी काफी उत्साहित हैं.आपको बता दें देश में आईपीएल-2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कमेंट्री स्टारकास्ट में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री की जानकारी खुद स्टार स्पोर्ट्स ने दी.

नवजोत सिंह की चुनाव से दूरी
बता दें IPL 2024 के साथ साथ देश में लोकसभा चुनाव 2024 का भी महाकुंभ चल रहा है. ऐसे में खबर मिल रही है कि कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं.खबर के मुताबीक नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी की अस्वस्थता के चलते लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में थी, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज को समय देने और पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वह लोक सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सिद्धू ने कहा था कि अगर मुझे लोक सभा चुनाव लड़ना होता तो कुरुक्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ लिया होता. चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब सिद्धू अपनी पुरानी फील्ड में वापसी करने वाले है. आने वाले समय में सिद्धू राजनीति सक्रिय रहेंगे या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

सिद्धू की कांग्रेस छोड़ने की अफवाह उड़ी थी
सिद्धू और विवाद का पुराना याराना है. इस बीच ये भी खबर आई थी सिद्धू की पंजाब कांग्रेस के नेतृत्व से विवाद चल रहा है. अफवाह यहां तक उड़ी कि वह वापस बीजेपी में शामिल होंगे. अफवाहों पर सिद्धू की टीम ने वह कांग्रेस और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ मजबूती से खड़े हैं. अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने X पर अपने हैंडल पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर वाली पुरानी रि पोस्ट को किया. ये पोस्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने 3 अप्रैल 2023 को तब की था जब वो रोडवेज के मामले में 1 साल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आए थे और राहुल और प्रियंका गांधी से मिलने गए थे. इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी को अपना मेंटोर बताया था. अब आने वाला समय बताएगा सिद्धू लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से क्या रोल निभाते है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/turmoil-intensifies-in-maharashtra-politics-raj-thackeray-meets-amit-shah-friendship-confirmed/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…