अपना स्पेस स्टेशन तैयार करने चीन ने भेजे तीन अंतरिक्ष यात्री

0
332

लीडर डेस्क।

अपनी व्यापारिक और सामरिक नीति के कारण पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा रहे चीन ने अब अपना अलग स्पेस स्टेशन बनाने के लिए तीन वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भेज दिए हैं। खास बात यह है कि चीन अब स्पेस स्टेशन आईएसएस (international space station) के सामने एक प्रतिद्वंद्वी भी होगा। आईएसएस अमरीका (नासा) , रूस (रोस्कोमॉस), कनाडा(सी एस ए), जापान (जाकसा) और यूरोप (ईएसए) का साझा स्टेशन है। दुनिया इसलिए भी चिंतित है कि चीन कहीं इसका सैनिक इस्तेमाल न करे।

ऐसा होगा चीन का अंतरिक्ष स्टेशन

चीन के अंतरिक्ष स्टेशन का नाम है तिआन्हे। अब भेजे गए यात्रियों को वहां अगले साल तक 90 टन वजन वाले 37 मीटर लंबे स्टेशन को तैयार करना है। तीन फलकों वाला ये स्टेशन अंग्रेजी के टी आकर का होगा। इसके सामने कई देशों का स्टेशन ISS है जो 420 टन का है और जिसकी लंबाई 109 मीटर है। ISS 2998 से 2000 के बीच तैयार हुआ था और इसकी उम्र 2028 तक है।
चीनी यान शेंझाऊ 12 गोबी रेगिस्तान से 6 घंटे में तिआन्हे पर पहुंच गया था। इसे लांग मार्च 2fy12 रॉकेट के जरिये भेजा गया।

अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण के लिए चीन का यह मानवयुक्त पहला मिशन है। इसके बाद 11 और मिशन होंगे और 2022 तक स्टेशन तैयार हो जाएगा । चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी’ (सीएमएसए) के निदेशक के सहायक जि किमिंग ने बताया कि अंतरिक्ष यान ‘शेनझोउ-12’ का जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपण किया गया है। इसमें तीन अंतरिक्षयात्री निए हैशेंग, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए रवाना हुए हैं। अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के दौरान यह अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाने वाला पहला चीनी मिशन है।

देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के अगले महीने 100वें वर्ष पर समारोह के मद्देनजर यह मिशन शुरू किया जा रहा है। शेनझोउ-12 में जाने वाले अंतरिक्ष यात्री कोर मॉड्यूल में तैनात होंगे और तीन महीने तक कक्षा में रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here