आंध्र प्रदेश के सीएम बने चंद्रबाबू नायडू , पवन कल्याण डिप्टी सीएम

0
11

द लीडर हिंदी: देश में लोकसभा चुनाव के बाद जहां नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की जगह ली. वही तेलगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ली. उनके बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी CM पद की शपथ ली.बता दें आंध्र प्रदेश विधानसभा में प्रचंड जनादेश मिलने के बाद आज चंद्राबाबू नायडू का विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है.बता दें नई सरकार में CM और डिप्टी CM समेत 25 सदस्य होंगे. TDP के 20, पवन कल्याण समेत जनसेना के 3 और बीजेपी के एक मंत्री शामिल होंगे. एक पद खाली रखा गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह ,बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, तेलंगाना बीजेपी के नेता जी.किशन रेड्डी, रामदास अठावले, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू , नितिन गडकरी, अनुप्रिया पटेल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा एक्टर चिरंजीव, रजनीकांत समेत NDA के मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.इस दौरान पीएम मोदी ने नायडू को गले लगाया.

नायडू के बेटे को भी मिली कैबिनेट में जगह
बता दें नायडू के कैबिनेट में उनके बेटे और TDP महासचिव नारा लोकेश, प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चन्नायडू और जनसेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंडला मनोहर शामिल हैं. TDP के मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं. बाकी 3 पहले भी मंत्री रह चुके हैं.जनसेना पार्टी के तीन मंत्री पवन कल्याण, नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश हैं.सत्य कुमार यादव एकमात्र भाजपा विधायक हैं जो मंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं हैं. सीनियर नेता एन मोहम्मद फारूक एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं. मंत्रियों की लिस्ट में पिछड़ा वर्ग से 8, अनुसूचित जाति से 3 और अनुसूचित जनजाति से 1 शामिल है. नायडू ने कम्मा और कापू समुदायों से 4-4 मंत्रियों को शामिल किया है. रेड्डी समुदाय से 3 और वैश्य समुदाय से 1 को भी कैबिनेट में जगह मिली है. नायडू खुद कम्मा समुदाय से हैं. वहीं पवन कल्याण कापू समुदाय से आते हैं.

चंद्राबाबू नायडू की कसम पूरी
दरअसल 2019 में आंध्र में बुरी पराजय के बाद सत्ता गंवाने वाले चंद्राबाबू नायडू की कसम भी पूरी हो गई. 52 दिनों तक जेल में रहने के बाद उन्होंने बहुमत मिलने के बाद ही विधानसभा में दोबारा जाने की शपथ ली थी. 74 साल के इस नेता ने चुनाव के दौरान लोगों से मार्मिक अपील की और इसे अपना अंतिम चुनाव बताया था. 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में तेलगूदेशम पार्टी (टीडीपी) को भारी बहुमत मिला.