केंद्र ने सभी राज्यों को मुफ्त में दी 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन

0
219

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण हर रोज लाखों लोग देश में संक्रमित हो रहे हैं. वहीं कई लोगों की जान भी कोरोना के कारण जा रही है. इस बीच देश में कोरोना से बचान के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन राज्यों को मुफ्त में दी गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ‘भारत सरकार के जरिए अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 20 करोड़ से अधिक (20,28,09,250) वैक्सीन डोज मुफ्त दी गई है. 1.84 करोड़ से अधिक (1,84,41,478) वैक्सीन डोज अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं. इसके अलावा अगले 3 दिनों में उन्हें लगभग 51 लाख डोज मिल जाएगी.’

यह भी पढ़े – उत्तर प्रदेश सरकार का निर्णय, पोस्ट कोविड मरीजों का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होगा इलाज

बता दें कि जनवरी के महीने से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. देश में अब तक 18.2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं 4.1 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अब तक दी जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.

यह भी पढ़े – टोक्यो ओलिंपिक खतरे में, खुल कर विरोध में आये जापानी

देश में कितने कोरोना के मरीज?

वहीं देश में अब तक 2.46 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. वहीं 2.7 लाख लोगों की कोरोना कारण जान भी जा चुकी है. देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 36 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here