सदन में जारी अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर के बीच जाति वॉर, पीएम हुए मुरीद

0
52

द लीडर हिंदी : संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है. जो हंगामे से शुरू हुआ. लोकसभा में विपक्षी सांसद सदन में लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. जिसको लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी. वही लोकसभा में मंगलवार की बात करें तो कल का दिन ‘जाति’ पर दिए गए बयान के चलते काफी काफी हंगामे भरा रहा.कल बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के ‘जाति’ पर दिए गए बयान की चर्चा आज भी जारी है .जिसपर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने संसद के बाहर बुधवार को कहा कि जाति का सवाल कोई नया नहीं है और इसका सवाल बहुत पुराना है.“एक समय यूपी के सदन में ऐसा आया था जहां शूद्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. मैं जब मंदिर के दर्शन करने गया तो कुछ ऐसी ताक़तें थीं जो नहीं चाहती थीं मैं हवन-पूजन करूं.”उन्होंने कहा कि “मैं वो दिन नहीं भूल सकता हूं जिस दिन मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया गया था.

किसी मुख्यमंत्री के घर को गंगाजल से कैसे साफ़ किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव में मैंने मैनपुरी में देखा था कि प्रतिमा को धोया गया था.”“कन्नौज के जिस मंदिर में मैं पहली बार चुनाव जीतकर गया था, वहां से लौटने के बाद उस मंदिर को धोया गया था. जब आप चंद्रमा पर जाना चाहते हैं, डिजिटल इंडिया की बात हो रही है, विश्व गुरु, अमृतकाल की बात हो रही हो, वहां आप गंगाजल की बात कर रहे हैं.”“क्या बीजेपी, कांग्रेस पार्टी के किसी नेता या किसी भी व्यक्ति की जाति पूछ सकती है. मुझे लगता है कि अनुराग ठाकुर जी को कहा गया है कि सदन में 99 बार गाली खाकर आओ तब आप मंत्री बनोगे.”मंगलवार को लोकसभा में अनुराग ठाकुर के बयान के बाद अखिलेश यादव भी बोले थे और उन्होंने विरोध करते हुए अनुराग ठाकुर से कहा था कि वो जाति कैसे पूछ सकते हैं.

अनुराग ठाकुर के बयान पर घमासान
दरअसल इनदिनो अनुराग ठाकुर के बयान काफी चर्चा में है. जिसपर विपक्ष खफा दिखाई दे रहा है. तो वही पीएम मोदी मुरीद हो गए है.आपको बता दें सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कमल को हिंसा से जोड़ दिया था. जिसके बाद उनके बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, एक नेता ने खड़े होकर कमल पर कटाक्ष किया, लेकिन कमल का नाम तो राजीव भी है, तो क्या वो राजीव गांधी को भी बुरा मानते हैं? अनुराग ने ऐसा कहकर राहुल के पिता स्वर्गीय राजीव गांधी की ओर इशारा किया.बतादें संसद में मंगलवार का दिन काफी हंगामेदार रहा था. लोकसभा में कल पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

सदन में अनुराग ठाकुर ने जो भाषण दिया, अब पीएम मोदी ने भी उसकी तारीफ की है. पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में दिए भाषण की तारीफ की है.प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का है, जिसे अवश्य सुनना चाहिए. यह तथ्यों से समाहित है. यह I.N.D.I.A अलायंस की गंदी राजनीति को उजागर करता है.https://theleaderhindi.com/hamas-will-definitely-take-revenge-for-the-death-of-chief-ismail-haniya-gave-this-ultimatum-to-israel/