बरेली में कार चालक ने खुद को मारी गोली , मौत में परिवार में पसरा मातम

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में कार चालक ने खुद को गोली मार कर आत्माहत्या कर ली. जब परिवार के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और छत पर जाकर देखा तो शव देखकर हैरान रह गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई.थाना सुभाषनगर के मढ़ीनाथ सनराईज कालोनी निवासी संजीव कुमार का 23 वर्षीय बेटा रोहित कार चालक था. उसके छोटे भाई अभिषेक ने बताया कि रात करीब सात बजे उसका भाई घर पर आया.

उसके बाद वह छत पर चला गया. उसकी मां माला देवी ने उससे खाने को कहा तो कुछ देर में आने की बात कहकर वह छत पर ही बैठा रहा.दस मिनट बाद अचानक गोली चलने की आवाज से परिवार के लोगों के होश उड़ गए. जब अभिषेक को मां ने छत पर भेजा तो देखा उसके भाई रोहित का शव खून में लथपथ पड़ा हुआ था. उसने खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. जब इसका पता परिवार को चला तो घलमें कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में टेक्सटाइल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग में तैनात टेक्सटाइल इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

बरेली में एथेनॉल प्लांट ब्लास्ट में घायल दो मजदूरों की मौत

यूपी के जिला बरेली में पिछले सोमवार को जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में ट्रायल के दौरान जोरदार धमाका हो गया था