ताजनगरी में बेड पर बिछे गद्दों से नोटों की गड्डियां बरामद, गिनने के लिए दस घंटे तक चलती रहीं मशीने

0
40

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. यहां इनकम टैक्स की टीम को बेड पर बिछे गद्दों से नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं. 500 रुपये के नोट गिनने के लिए दस घंटे तक मशीने चलती रहीं.अब तक टीम ने 60 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद किए हैं.हालांकि अभी भी गिनती जारी है.बता दें कि बीते दिन शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इंवेस्टिगेशन विंग ने शहर के तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की इस दौरान टीम को 60 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद हो चुके हैं.

वही नोटों की गिनती का सिलसिला अभी थमा नहीं है. पूरा रात नोटों की गिनती होती रही. सुबह तक 60 करोड़ रुपये की रकम बरामद हुई है.इसी दौरान नोट गिनने की मशीन गर्म होकर बंद हो गई, जिसके बाद गिनती कुछ समय के लिए रोक दी गई. कार्रवाई में अबतक 60 करोड़ की नकदी मिल चुकी है. यह संख्या 100 करोड़ से ज्यादा निकलने की संभावना है. हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंशु फुटवियर पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. बता दें इन्वेस्टिगेशन विंग ने आगरा, लखनऊ, कानपुर के कर्मचारियों के साथ इन कारोबारियों के छह ठिकानों पर कार्रवाई की.इनमें बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर की तलाशी ली गई.

जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ वर्षों में ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं. हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का काम है.इन्वेस्टिगेशन विंग की 12 से ज्यादा टीमों ने यह कार्रवाई की.कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है. इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है.टीम ने लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए हैं. साथ ही इनका डाटा लिया गया है.

https://theleaderhindi.com/trouble-increases-for-former-pm-deve-gowdas-grandson-revanna-in-sex-scandal-case-arrest-warrant-issued/

रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई है. इस जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आई हैं. एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला है. उसमें लेन-देन के कई राज छिपे हैं.