दूसरे टेस्ट मैच में छा गए बुमराह, पाकिस्तान के इस क्रिकेटर को दिया मुंह तोड़ जवाब

द लीडर हिंदी: जब इरादे मजबूत हो तो दुश्मन गुठने टेक देता है.ये साबित कर दिखाया है.भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह छा गए.जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार वापसी की.और सब की बोलती बंद कर दी. बुमराह ने टीम इंडिया के लिए दोनों पारियों को मिलाकर 6 विकेट अपने नाम किए.

बुमराह पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण टीम से अंदर-बाहर होने लगे थे. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानने लगे थे कि उनका करियर अब खत्म हो गया है. इसमें पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर का भी नाम शामिल है. बता दें 6 महीने पहले शोएब अख्तर बुमराह का मजाक उड़ा रहे थे. अब मुंह पर तमाचा लग गया वो भी बुमराह की बेहतरीन खेल से.बता दें शोएब ने पिछले साल जुलाई में जब बुमराह को चोट लगी थी तो उन्होंने कहा था कि बुमराह का एक्शन लंबे समय तक नहीं चलने वाला है.

शोएब का मानना था कि बुमराह का एक्शन फ्रंट-ऑन है. इसका मतलब यह हुआ कि जब बुमराह गेंद फेंकते हैं तो उनका उनका शरीर सामने की तरफ आ जाता है, जबकि शोएब समेत ज्यादातर पेसर साइन ऑन रहते हैं.इसके बाद शोएब अख्तर ने कहा था कि फ्रंट ऑन एक्शन वाले गेंदबाजों की पीठ में एक बार चोट लग जाए तो फिर कितनी भी कोशिश कर लें, वह पहले जैसे गेंदबाजी नहीं कर पाता है, लेकिन भारत के इस धाकड़ गेंदबाज ने जिस तरह से वापसी की है उससे शोएब अख्तर को करारा जवाब मिल गया है.

मैन ऑफ द मैच चुने गए बुमराह, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट
विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मैच में बुमराह ने एक से बढ़कर एक गेंद डाली और सबकी बोलती बंद कर दी.इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिसमें ओली पोप को किए गए उनकी यॉर्कर गेंद तो अद्भुत थी.

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में ही बुमराह भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.बुमराह ने टीम इंडिया ने के लिए दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए, जिसके बदौलत टीम ने 106 रन से मैच को अपने नाम करने में सफल रही

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.