द लीडर : दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका, जहां पिछले दिनों हनुमान जयंती यात्रा के दौरान मस्जिद पर झंडा लगाने की कोशिश पर हिंसा भड़क गई थी. वहां बुल्डोजर चलाकर मकान और दुकानें तोड़ी जाने लगी हैं. जमीयत उलमा-ए-हिंद की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी. इसके बावजूद उत्तरी दिल्ली निगम के कमिश्नर ने सुप्रीमकोर्ट के स्टे को नज़रंदाज करते हुए मकान और दुकानों को तोड़ना जारी रखा है. (Bulldozers Jahangirpuri Houses Shops)
दिल्ली में मुसलमानों के मकान और दुकानों पर बुल्डोजर को लेकर पूरी देश में हंगामा मच गया है. और इसे एक ख़तरनाक राजनीतिक शस्त्र के तौर पर देखा जा रहा है.
जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती निकाली गई थी. इसमें शामिल भीड़ ने एक मस्जिद पर झंडा लगाने की कोशिश की थी. इसको लेकर भीड़ और स्थानीय लोगों में टकराव हो गया था. पत्थरबाजी और आगजनी भी सामने आई थी. इस मामलेे में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के 11 लोगों को गिरफ़्तार करके जेल भेजा था. बाद में कुछ और गिरफ़्तारियां हुईं. और अब उसी स्थान पर जहां, शोभा यात्रा के दौरान टकराव हुआ था-वहां अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर मुसलमानों के मकान और दुकानें तोड़ी जा रही हैं. (Bulldozers Jahangirpuri Houses Shops)
इसे भी पढ़ें-यूपी में बिना अनुमति के धार्मिक जुलूसों पर रोक, ईद तक अफसरों की छुट्टी निरस्त
मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने PWD के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है. जिसमें क़रीब 400 पुलिस बल तैनात किया गया. इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम ही नहीं बल्कि दिल्ली सरकार के ख़िलाफ भी लोगों में आक्रोश नज़र आ रहा है. और केजरीवाल से इस कार्रवाई पर रोक लगवाने की मांग की जा रही है. क्योंकि पीडब्ल्यूडी दिल्ली सरकार के दायरे में आता है.
बुधवार को ही जमीयत उलमा-ए-हिंद इस कार्रवाई के ख़िलाफ सुप्रीमकोर्ट पहुंची. कोर्ट ने जमीयत की याचिका पर सुनवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है. लेकिन निगम के कमिश्नर ने ये आदेश मानने से इनकार कर दिया. और मकानें-दुकान ढहाने की कार्रवाई जारी रखी है. (Bulldozers Jahangirpuri Houses Shops)
घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है. और इसे मुसलमानों के ख़िलाफ संगठित कार्रवाई बताया है.
Supreme Court must stop this injustice.#StopBulldozingMuslimHouses https://t.co/zmvqMbpCS5
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) April 19, 2022