Budget Session:23 जुलाई को पेश किया जाएगा केंद्रीय बजट

द लीडर हिंदी: केंद्रीय बजट, 2024-25 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने इसकी जानकारी दी है.

किरन रिजीजू ने बताया है कि केंद्रीय बजट 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा. उन्होंने पोस्ट करके बताया है कि भारत सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने बजट सत्र के लिए दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव पर सहमति दी है. ये सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा और 23 जुलाई को 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.