
द लीडर हिंदी: केंद्रीय बजट, 2024-25 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने इसकी जानकारी दी है.

किरन रिजीजू ने बताया है कि केंद्रीय बजट 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा. उन्होंने पोस्ट करके बताया है कि भारत सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने बजट सत्र के लिए दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव पर सहमति दी है. ये सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा और 23 जुलाई को 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.