बसपा ने जारी की 53 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, अखिलेश के सामने कुलदीप को उतारा

द लीडर | उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए 53 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की है. बसपा ने इटावा से सपा के बागी नेता कुलदीप गुप्‍ता को टिकट दिया है. बसपा की ओर से जारी उम्‍मीदवारों की ताजा सूची में करहल सीट का नाम भी शामिल है, जहां से पार्टी ने कुलदीप नारायण को चुनाव मैदान में उतारा है.

बता दें कि करहल सीट से ही समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही मायावती ने जसवंतनगर से भी प्रत्‍याशी की घोषणा कर दी है. इस सीट से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव साइकिल के सिंबल पर चुनाव मैदान में हैं.


यह भी पढ़े –पापा को ढूंढते दिखे शहज़िल इस्लाम, सुप्रिया-ऐरन की डबल इंजन सरकार


मायावती ने यूपी सरकार को बेरोजगारी पर घेरा

मायावती ने सोशल मीडिया पर बेरोजगारी को लेकर यूपी सरकार को घेरा। सोशल मीडिया पर मायावती ने कहा, ‘ सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. वर्षों से सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा सही से नहीं हो पा रही है. भाजपा युवाओं से पकोड़ा बिकवाने का अपना संकीर्ण विजन बदले. पहले यूपीटीएनटी और अब रेलवे के NTPC रिजल्ट को लेकर यूपी और बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है, यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण हैं. गरीब युवाओं और बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई गलत है.’

सपा ने जारी की 56 उम्मीदवारों की सूची

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 56 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान को घोसी से टिकट दिया गया है. वो अभी घोसी की बगल की मधुबन सीट से विधायक हैं.

कब हैं चुनाव 

बता दें कि प्रदेश की 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 10 फरवरी को, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें व आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *