मुरादाबाद और बिजनौर से बसपा ने 5-5 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

द लीडर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, बदायूं ज़िले के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बरेली के बहेड़ी से आसेराम गंगवार, मीरगंज से कुंवर प्रताप सिंह गंगवार, भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी-चैनपुर से आशीष पटेल, बेरली कैंट से अनिल कुमार बाल्मीकि और आंवला से राजेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. (BSP Mayawati Declare Candidate)

सबसे दिलचस्प बात ये है कि बिजनौर और मुरादाबाद ज़िलों की सीटों पर बसपा ने ज़्यादातर मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं. बिजनौर की आठ सीटों में से 5 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी हैं. नजीबाबाद से शहनवाज आलम, बढ़ापुर से मुहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, चांदपुर से डॉ. शकील हाशमी और नूरपुर विधानसभा से हाजी जियाउद्​दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.

इसी तरह मुरादाबाद की छह सीटों में से पांच सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं. मुरादाबाद की कांठ सीट से आफाक अली खां, ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी और कुंदरकी सीट से हाजी चांद बाबू मलिक को टिकट दिया है. बदायूं में सुल्तान खां को प्रत्याशी बनाया है. (BSP Mayawati Declare Candidate)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.