द लीडर. क़यास सही साबित हुए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने मीडिया से बात करते हुए बहुत कुछ कहा है. अपनी स्थिति साफ़ की है. जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता बतौर कार्यकारी पीएम काम करती रहेंगी. इसमें क़रीब एक सप्ताह लगने की संभावना है.
मस्जिद का गुम्बद चंद सेकेंड में गिर गया, इंडोनेशिया की राजधानी में लगी भीषण आग
लिज़ ट्रस ने कहा कि जिस मैन्डेट के तहत उनका चुनाव हुआ था, वो उसे पूरा नहीं कर पाएंगी. जब प्रधानमंत्री चुनी गईं वो आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता का दौर था. अब इस बात पर सहमति बनी है कि पार्टी नेता का चुनाव अगले सप्ताह होगा. जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता, बतौर कार्यकारी प्रधानमंत्री, पद पर बनी रहेंगी. उन्होंने 44 दिन पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता संभाली थी. एक सप्ताह बाद जब उनका उत्तराधिकारी चुन लिया जाएगा तो वह सबसे कम समय तक सत्ता संभालने वाली ब्रितानी प्रधानमंत्री कहलाएंगी.
137 साल पुरानी कांग्रेस को टाइटेनिक बनने से बचा पाएंगे खड़गे
यह भी ख़बर है कि लिज़ ट्रस के इस्तीफ़ा देने के बाद लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टर्मर ने फ़ौरन आम चुनाव कराने की मांग की है. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े की वजह गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पद छोड़ देने और कंज़र्वेटिव पार्टी सांसदों के बग़ावत कर देना बताई जा रही है. लिज़ ट्रस ने इस्तीफ़ा देने से पहले किंग चार्ल्स तृतीय से बात करके अपने फ़ैसले वाक़िफ़ कराया. बताया कि कंज़र्वेटिव पार्टी प्रमुख के तौर पर वो इस्तीफ़ा दे रही हैं.