मुहम्मद शामी की अगुवाई में पेसर की शानदार गेंदबाजी, भारत की सेंचूरियन में पहली टेस्ट जीत

द लीडर. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में गुरुवार का दिन एतिहासिक रहा. साउथ अफ्रीका के साथ सीरिज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 113 रन से जीत हासिल की है. इस मैदान पर भारती की यह पहली टेस्ट जीत है.

इसमें खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रर्दशन की बात करें तो पहले केएल राहुल ने रिकॉर्ड शानदार शतक बनाया और उसके बाद मुहम्मद शामी ने क्लास की गेंदबाज़ी की.

पहली पारी में पांच और दूसरी में तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को घुटनों पर ला दिया. शामी का मुहम्मद सिराज और बुमराह ने भी पूरा साथ दिया. इसी के साथ शामी ने टेस्ट में 200 विकेट लेने का आंकड़ा भी छू लिया.


यह भी पढ़ें-मुरादाबाद में सपा पर बरसे अमित शाह-बोले अखिलेश के निजाम का अर्थ आजम खान-मुख्तार अंसारी


तीन टेस्ट की सीरिज का पहला मैच जब शुरू हुआ तो आंकड़ों और रिकॉर्ड के एतबार से साउथ अफ्रीका को भारी बताया जा रहा था लेकिन टॉस जीतकर जब भारत ने पहले बल्लेबाज़ी शुरू की तो समीक्षकों की राय बदलती दिखाई दी.

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के सेंचूरियन मैदान पर 123 रन की इनिंग खेलकर ओपनिंग में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क़याम कर दिया.

मयंक अग्रवाल ने 60 और अजिंक्य रहाणे ने 48 रन की पारी से भारत को मज़बूत स्थिति में ला दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए.


यह भी पढ़ें–UP Elections : यूपी में नहीं टलेगा विधानसभा चुनाव, EC ने कहा- सभी दल चाहते हैं समय पर हो चुनाव


जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 197 रन पर सिमट गई. मुहम्मद शामी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए. बुमराह और शर्दुल ठाकुर को 2-2 और एक विकेट मुहम्मद सिराज को मिला.

उम्मीद के खिलाफ भारत की दूसरी पारी 171 रन के कम स्कोर पर सिमट गई लेकिन साउथ अफ्रीका के सामने 305 रन का मज़बूत आंका जा रहा लक्ष्य रखने में कामयाब रही.


यह भी पढ़ें–सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले मुल्क ने रोहिंग्याओं को दुत्कारकर किया समुद्री लहरों के हवाले


मुहम्मद शामी ने दूसरी पारी में जब पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका का विकेट निकाला तो भारत की जीत सामने दिखने लगी. शामी और बुमराह ने तीन-तीन, मुहम्मद सिराज व अश्विन ने दो-दो विकटें लीं.

यह टेस्ट शामी के लिए इस वजह से खास रहा कि वह टेस्ट में सबसे तेज़ 200 विकटें हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाजी भी बन गए. हालांकि मैन आफ दि मैच टेस्ट के इकलौते शतकवीर केएल राहुल को दिया गया लेकिन उन्होंने मुहम्मद शामी की गेंदबाजी की खुले दिल से प्रशंसा की. तीन टेस्ट की सीरिज का दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से खेला जाएगा.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

waseem

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…