शिल्पा शेट्टी के ‘राज’ की फिर बढ़ी मुश्किलें, 5 दिन और रहना होगा जेल में

0
359

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में आरोपी राज कुंद्रा की कोर्ट में सुनवाई हुई. पुलिस ने जांच के लिए सात दिन की कस्टडी की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने 27 जुलाई तक राज कुंद्रा को कस्टडी में रखने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें: TMC सांसद पर गिरी गाज, पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने और उसे मोबाइल एप्स पर स्ट्रीम करने के लिए सोमवार, 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए थे. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के खिलाफ फरवरी में केस दर्ज किया था और 19 जुलाई को उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.

कोर्ट ने राज को न्यायिक हिरासत में भेजा

इसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया गया था. आज राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

मुंबई पुलिस ने मांगी राज की न्यायिक हिरासत

मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को सात दिन और न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की. पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी और जांच होना और सबूत मिलना बाकी है, जिसके लिए उन्हें समय चाहिए.

यह भी पढ़ें:  एमपी सरकार का फैसला, प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को लगेगी वैक्‍सीन

पुलिस का कहना यह भी है कि राज कुंद्रा ने ऑनलाइन सट्टेबाजी भी की है, जिसमें उन्होंने येस बैंक के अकाउंट्स का इस्तेमाल किया था. इसके बारे में भी अभी पता लगाया जाना बाकी है. इसिलए उन्हें न्यायिक हिरासत में कुंद्रा हो रखने की जरूरत है.

कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद जरूरी डेटा डिलीट किया गया

पुलिस के मुताबिक, कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद 21 जुलाई को कुछ जरूरी डेटा डिलीट कर दिया गया है. इस डेटा को रिकवर करवाया जाएगा. इसके अलावा जब कुंद्रा को नोटिस भेजा गया था तब उनके गूगल और एपल स्टोर से हॉटस्टार जैसे एप्स को हटा दिया गया था. इसके हटने के बाद कुंद्रा ने पोलीफिल्म्स की शुरुआत की थी, जो उनका प्लान बी था. इसपर एडल्ट कंटेंट स्ट्रीम किया जाता था.

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हवाई हमले की साजिश, पुलिस ने 5 किलो विस्फोटक से लैस ड्रोन को मार गिराया

एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा पर लगाए थे आरोप

कुंद्रा का कहना था कि उन्होंने इस कंपनी को छोड़ दिया था. हालांकि उन्हें कंपनी के हर खर्च की जानकारी मिलती थी, जो कि लगभग 4000 से 10000 डॉलर होता था. बता दें कि, एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा पर धमकी देने और उनके नंबर को लीक करने का आरोप लगाया था. पोर्न मामले में राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी बताया था.

यह भी पढ़ें:  भाजपा बनाम टीएमसी : पहले दीदी का खेला वाला बयान, अब राज्यसभा में टीएमसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री से पर्चा लेकर फाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here