
द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें बीती 21 फरवरी को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना पर देश में शोक की लहर है.
वो अपनी देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए मशहूर थे. उन्हें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत सात फिल्मफेयर व कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था. मनोज कुमार ने ‘उपकार’, ‘पत्थर के सनम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘संन्यासी’ और ‘क्रांति’ जैसी कमाल की फिल्में दीं। अधिकतर फिल्मों में मनोज कुमार का नाम ‘भारत कुमार’ हुआ करता था और इसी वजह से वो अपने फैंस के बीच ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर हो गए.
मुंबई के विशाल टॉवर, जुहू में उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. उनके बेटे कुनाल गोस्वामी ने इसे लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी फिल्म उपकार हो या पूरब-पश्चिम आज भी जीवंत है. उन्होंने सिनेमा जगत को जो दिया, वो आज के समय में भी सराहनीय है.
उनके निधन पर पीएम मोदी समेत सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियाें ने शोक व्यक्त किया है. इनमें शाहरूख खान, सलमान खान, अनुपम खेर, रंजीत, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मनोज बाजपेयी, प्रेम चोपड़ा और शत्रुध्न सिन्हा समेत तमाम एक्टर शामिल है.