उत्तराखंड: ब्लैक फंगस से 8, कोरोना से 38 और की मौत

0
261

द लीडर देहरादून।

कोरोना तो उत्तराखंड में काबू में आता दिख रहा है लेकिन ब्लैक फंगस डरा है। गुरुवार को 8 और मौतों के साथ ब्लैक फंगस से अब तक 35 लोग मर चुके हैं। कोरोना से 38 और की मौत दर्ज हुई है। गुरुवार तीन जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 589 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 31 लोगों की मौत हुई। 7 पुरानी मौतें आज की तालिका में अलग से जुड़ी हैं।
गुरुवार को 3354 लोग स्वस्थ हुए। ब्लैक फंगस के अब तक विभिन्न अस्पतालों में 255 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 35 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 16 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से सात मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। इसका मतलब साफ है कि पिछले दो माह से अस्पतालों में काफी संख्या में मौत के आंकड़े छिपाए। अब धीरे धीरे इन्हें मौत के टोटल में एडजस्ट किया जा रहा है।
कोरोना के कुल एक्टिव केस 22530 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 280 से घटकर 234 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब आठ जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।
गुरुवार को 312 केंद्रों में 14506 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। बुधवार दो जून को 282 केंद्र में 12224 लोगों को, मंगलवार एक जून को 316 केंद्रों में 15648 लोगों को, सोमवार 31 मई को 353 केंद्रों में 15203 लोगों को, रविवार 30 मई को 364 केंद्रों में 12364 लोगों को, शनिवार 29 मई को 504 केंद्रों में 15460 लोगों को, शुक्रवार 28 मई को 524 केंद्रों में 17629 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। 18 से लेकर 44 साल वालों के लिए सरकारी केंद्र में टीकाकरण ठप है। वहीं, निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में नौ सौ रुपये देकर टीके लगाए जा रहे हैं।

देहरादून में 136, नैनीताल में 75, हरिद्वार में 104, उधमसिंह नगर में 70, चमोली में 50, बागेश्वर में 17, रुद्रप्रयाग में 13, अल्मोड़ा में 46, पिथौरागढ़ में 22, पौड़ी में 12, टिहरी में 21, उत्तरकाशी में 21, चंपावत में 2 नए संक्रमित मिले।अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 332067 हो गई है। इनमें से 297122 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6573 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.98 फीसद है। वहीं, रिकवरी 89.48 फीसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here