एक दूसरे के गढ़ में बीजेपी-सपा : आज आज़मगढ़ में अमित शाह तो गोरखपुर में अखिलेश की रैलियां

द लीडर | उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले आज (शनिवार को) राज्य में रैलियों का महाकुंभ होगा. जहां एक तरफ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में गरजेंगे तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में रैली करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के बस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह का कार्यक्रम

  • दोपहर 12 बजे गृह मंत्री अमित शाह टीएफसी से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे.
  • दोपहर 12.30 बजे अमित शाह आज़मगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.
  • दोपहर 1 बजे आज़मगढ़ में गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक सभा को सम्बोधित करेंगे.
  • गृह मंत्री अमित शाह बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 3.15 बजे बस्ती पहुंचकर अमित शाह उद्घाटन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

अखिलेश यादव का कार्यक्रम

  • सुबह 9.45 पर गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे
  • सुबह 11.30 बजे सुकरौली जो कि गोरखुपर और कुशीनगर का बार्डर है वहां पहुचेंगे
  • दोपहर 12 बजे हाटा विधानसभा के झांगा बाजार में आयोजित है स्वागत और जनसभा का कार्यक्रम
  • दोपहर 1 बजे रामकोला विधानसभा के कप्तानगंज में होगा कार्यक्रम
  • दोपहर 1:30 बजे खड्डा विधानसभा के पकड़ियार बाजार में स्वागत कार्यक्रम
  • दोपहर 2:30 बजे नौरंगिया बाजार में स्वागत कार्यक्रम
  • दोपहर 3:30 बजे पडरौना विधानसभा के बावली चौक पर स्वागत और सभा
  • शाम 5 बजे लोटस होटल में रात्रि विश्राम कार्यक्रम

यह भी पढ़े –सेंट्रल एशिया से घोड़ों पर सवार होकर आए हमारे बुजुर्ग, एक हाथ में तलवार-दूसरे में कुरान…


अखिलेश यादव के गढ़ में अमित शाह

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गढ़ में होंगे. अमित शाह आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और फिर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पूर्वांचल में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. आज अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में बीजेपी बड़ी रैली करने जा रही है. अमित शाह दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर जोरदार तैयारी की गई है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में रहेंगे. यहां वे समाजवादी विजय यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे. अखिलेश यादव रथ पर सवार होकर कुशीनगर जाएंगे.


यह भी पढ़े –जन्मदिन: जिंदगी को समझाती मुक्तिबोध की चुनिंदा कविताएं


2017 में आजमगढ़ में क्या था बीजेपी का हाल 

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की लहर पर सवार यूपी ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया था. भाजपा के संगठन के हिसाब से बंटे सभी क्षेत्रों में उसे अप्रत्याशित सफलता मिली थी लेकिन आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों में पांच पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया था, बसपा के खाते में 4 सीटें गयीं थी 1 सीट जीतकर भाजपा ने अपना खाता खोला था. आजमगढ़ जिले की दो लोकसभा सीटें 2019 के चुनाव में भाजपा को दोनों में हार मिली थी. आजमगढ़ हमेशा से सपा का मजबूत गढ़ रहा है.

2017 में गोरखपुर में सपा का हाल 

13 नवंबर को ही मुख्यमंत्री योगी गढ़ गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी विजय रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी का यहां पर खाता तक नहीं खुला था. गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर भाजपा ने कब्जा जमाया था, जबकि 1 सीट बसपा के खाते में गयी थी.


यह भी पढ़े –तालिबान ने हजारा नेता की प्रतिमा को कुरान से बदला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *