द लीडर। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. वहीं बीजेपी ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. 68 % सीटें जिसमें भाजपा ने 44 – OBC, 19 – SC, 10- महिलाओं को टिकट दिया है।
20 सीट पर उम्मीदवार बदले गए हैं. 63 लोगों को दोबारा टिकट दिया गया है. 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. 21 नए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है और 21 नए प्रत्याशियों में युवा और डॉक्टर हैं. अभी कुल 107 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम पर चर्चा की थी.
यह भी पढ़ें: भाजपा ने बरेली के बिथरी से विधायक पप्पू भरतौल और कैंट से MLA राजेश अग्रवाल का टिकट काटा
जानिए किसे कहां से मिला टिकट ?
- सीएम योगी- गोरखपुर शहर
- केशव प्रसाद मौर्या- सिराथु
- मथुरा- श्रीकांत शर्मा
- नोएडा- पंकज सिंह
- हस्तीनापुर- दिनेश खटीक
- मेरठ- कमल दत्त शर्मा
- सरधना- संगीत सोम
- मेरठ साउथ- सोमेंद्र तोमर
- हापुड़- विजय पाल
- गढ़- हरेंद्र चौधरी
- फहेतपुर सीकरी- चौधरी बाबूलाल
- खेरागढ- भगवान सिंह कुशवाहा
- बाह- रानी पक्षालिका सिंह
- बलदेव- पूरन प्रकाश जाटव
- एत्मादपुर- धर्मपाल सिंह
- आगरा कैंट- जीएस धर्मेश
- आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्याय
- आगरा नार्थ- पुरषोत्तम खंडेलवाल
- आगरा रूरल- बेबी रानी मौर्या
- कैराना- मृगांका सिंह
- थानाभवन – सुरेश राणा
- चरथावल- सपना कश्यप
- पुरकाजी- प्रमोद उटवान
- मुजफफरनगर- कपिल देव अग्रवाल
- दादरी- तेजपाल सिंह नागर
- जेवर- धीरेंद्र सिंह
- सिकंदराबाद- लक्ष्मीराज सिंह
- बुलंदशहर- प्रदीप चौधरी
- स्याना- देवेंद्र सिंह लोधी
- डिबाई- सीबी सिंह
- अनूपशहर- संजय शर्मा
- शिकारपुर- अनिल शर्मा
- खुर्जा- मीनाक्षी सिंह
- मेरठ कैंट- अमित अग्रवाल
- किठौर- सत्यवीर त्यागी
- मेरठ- कमल दत्त शर्मा
- साउथ -सोमेंद्र तोमर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
(1/2)#आएगी_बीजेपी_ही pic.twitter.com/FuluCSmgEr— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 15, 2022
देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर ऊभरा यूपी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, योगी जी की सरकार ने पिछले 5 साल में गुंडाराज, भ्रष्टाचारियों, माफियों पर नकेल कसने का काम किया है. बेटियां रात में भी निडर होकर घूम सकती हैं. मैं दावे से कह सकता हूं कि योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त राज्य बनाकर दिया है.
यह भी पढ़ें: UP Election : बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, कहा- 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार
आज यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं. जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, आज वही यूपी देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर ऊभरा है.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 के लिए @BJP4UP के आज घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हो-विजय हो!
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 के लिए @BJP4UP के आज घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जय हो-विजय हो!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2022
भाजपा से 14 नेता दे चुके हैं इस्तीफा
भाजपा से अब तक 14 नेताओं के इस्तीफे हो चुके हैं. इसमें तीन कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. ये सभी नेता समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले हैं. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.
2017 में यूपी में बीजेपी की हुई थी ऐतिहासिक जीत
गौरतलब है कि बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल की थी और पूर्ण बहुमत के आधार पर सत्ता पर काबित हुई थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 403 में से 312 सीटें हासिल हुई थी.बीजेपी ने 2017 का चुनाव ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) के साथ लड़ा था. सुभासपा ने 4 और अपना दल (एस) ने 9 सीटें जीती थीं.
यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य बोले- हिस्ट्रीशीटरों, भगोड़ों, दंगाइयों को टिकट देकर गुंडाराज की वापसी चाहती है समाजवादी पार्टी