द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने बरेली की सभी नौ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. इसमें बिथरी से पप्पू भरतौल और कैंट से राजेश अग्रवाल इन दो विधायकों का टिकट कट गया है. भाजपा ने बिथरी से डॉ. राघवेंद्र शर्मा और कैंट से संजीव अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, नवाबगंज से एमपी आर्य गंगवार को मैदान में उतारा है. (Pappu Bhrtol Rajesh Agrwal)
भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य को आगरा से कैंडिडेट बनाया है. पहली लिस्ट में कुल 107 प्रत्याशी उतारे हैं. ये लिस्ट पहली और दूसरे चरण के लिए है.
जिन 107 सीटों पर भाजपा ने कैंडिडेट उतारे हैं. वहां बीजेपी के 83 विधायक हैं-जिनमें से 63 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बिथरी के प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है. कुछ लोग जाते हैं तो नए आते हैं. जैसे कि डॉ. राघवेंद्र शर्मा, वह बड़े सर्जन हैं.
भाजपा ने रामपुर से आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है. ये वही आकाश हैं, जिन्होंने सांसद आज़म ख़ान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. यहां तक कि अाज़म ख़ान पर जितने भी आरोप लगाए थे या शिकायतें की थीं. वो आकाश ने की थीं. इसलिए भाजपा ने उन्हें रामपुर से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है.
15-01-2022-BSP UP VIDHAN SABHA FIRST LIST-2&3 pic.twitter.com/dMkO3E9L3H
— Mayawati (@Mayawati) January 15, 2022
उधर बसपा ने भी पहली सूची जारी कर दी है. बसपा ने पहले चरण में 53 कैंडिडेट की घोषणा की हैं.