द लीडर हिंदी : जल बोर्ड घोटाले को लेकर दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया.बता दें बीजेपी विधायकों ने जल बोर्ड में घोटाले संबंधी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट पर चर्चा कराने की मांग की थी. लेकिन अध्यक्ष चर्चा के लिए तैयार नहीं हुए. इस पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया. इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के सभी विधायकों को सदन से मार्शल बाहर करा दिया. दरअसल दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही आज सोमवार को विपक्षी दलों के विधायकों ने दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से इस पर चर्चा की मांग की. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी नियम 280 के तहत विशेष उल्लेख में विधायक अपनी बात रखेंगे. इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती. लेकिन भाजपा विधायक तैयार नहीं हुए और वह हंगामा करने लगे
भाजपा का महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना
आपको बता दें भाजपा विधायकों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधानसभा परिषद स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड में घोटाला किया है. वह इस मामले को दबाने में लगी हुई है.
आम आदमी ने माफी मांगने की मांग की
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने विधानसभा परिसर में बीजेपी के विधायकों के धरने में प्रदेश बीेजेपी के अध्यक्ष के शामिल होने का खड़ा विरोध किया. उन्होंने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत दी है साथ ही उनसे मांग की है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा परिषद का दुरुपयोग किया है.इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए. उनको विधानसभा में प्रवेश दिलवाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
दिल्ली सीएम के खिलाफ FIR की मांग
इस दौरान नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भाजपा विधायक अभय वर्मा, अजय महावर, विजेंद्र गुप्ता समेत अन्य सीट से उठ खड़े हुए और वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. उनका कहना था कि दिल्ली जल बोर्ड में जो भी घोटाले हुए हैं इसकी जांच होनी चाहिए, इस पर मुकदमा दर्ज होनी चाहिए. वह अपनी बात रख रहे थे तभी विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को सभी बीजेपी विधायकों को बाहर निकालने का आदेश दे दिया.