नड्डा के आवास पर भाजपा की बैठक जारी, हो सकते हैं अहम फैसले…

0
627

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में चुनाव का बिगुल बज चुका विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जनता को अपनी ओर करने में लगी हैं। इसी कड़ी में दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद उम्मीदवारो की पहली सूची जारी हो सकती है। इस बैठक में अमित शाह, सुवेंदु अधिकारी जैसे नेता शामिल है।

नड्डा के घर जारी है बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं। बैठक में सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद हैं। इस बैठक में बंगाल और असम के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और राहुल सिन्हा 

भाजपा नेता सुवेंदु अधकारी और राहुल सिन्हा एक बैठक के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन संयुक्त महासचिव शिवप्रकाश के आवास पर पहुंचे।

तमिलनाडु की सियासत में चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, अन्नाद्रमुक को करारा झटका

असम में सीटों को लेकर समझौता 

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। असम विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर समझौते पर बात की। इसकी घोषणा गुरुवार को की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here