BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने नामांकन किया दाखिल, सीएम योगी सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री रहे मौजूद

0
59

द लीडर हिंदी : बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में यूपी विधान परिषद उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल कर दिया.बता दें कि दारा सिंह भाजपा प्रदेश मुख्यालय से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने विधान भवन पहुंचे.

इस मौके पर सीएम योगी , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.वही पार्टी सूत्रों के मुताबिक यूपी बीजेपी की कोर कमेटी ने उप चुनाव के लिए पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था.

इस पैनल में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान का नाम प्राथमिकता पर था. वही नामांकन के बाद दारा सिंह चौहान ने सीएम योगी सहित वहा मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया.इसके साथ उन्होंने कहा कि “मैं आज अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित यहां मौजूद सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं.

भाजपा ने पिछड़े समाज पर जो भरोसा किया है उस बुनियाद पर मैं कहना चाहता हूं कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट जीतने का काम करेंगे. बता दें कि दारा सिंह चौहान को घोसी सीट पर विधानसभा उपचुनाव के बाद भी मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे.लेकिन दारा और उनके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अभी भी इंतजार ही कर रहे हैं. दारा सिंह चौहान को गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है