नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बुधवार से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

द लीडर हिंदी, पटना। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के थमते कहर के बीच बिहार के लोगों को अनलॉक 4 में बड़ी राहत मिली है. नीतीश सरकार ने अनलॉक 4 के तहत स्कूल-कॉलेज समेत अन्य संस्थानों को भी खोलने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: संजय राउत का बयान, कहा- आमिर-किरण जैसा है शिवसेना-BJP का रिश्ता

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

सोमवार को अनलॉक 4 के बारे में जानकारी देते हुए खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, कोरोना की समीक्षा के बाद सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इन ऑफिसों में केवल वैक्सीनेटेड लोग ही प्रवेश पा सकेंगे.

50 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 11वीं और 12वीं तक के स्कूल समेत कॉलेज, टेक्निकल इंस्टीट्यूट, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान को 50 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें:  गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: गोरखपुर में भाजपा विधायक के आवास पर CBI का छापा

इसके अलावा रेस्टोरेंट और खाने की दुकान को भी खोलने की इजाजत देते हुए बिहार सरकार ने बड़ी छूट दी है. हालांकि रेस्टोरेंट्स और खाने की दुकान में दुकान की कुल क्षमता के 50 फ़ीसदी लोग ही बैठकर भोजन का आनंद ले सकेंगे.

कल समाप्‍त हो रही है अनलॉक-3 की अवधि

बता दें कि, अनलॉक-4 में स्कूल-कॉलेज खोलने से लेकर दूसरी रियायत देने पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सोमवार को हुई. अनलॉक-3 की मियाद छह जून को समाप्त हो रही है. सात जून से नई व्यवस्था प्रभावी होगी.

यह भी पढ़ें:  यूपी में आज से सिनेमा हॉल, जिम खुले, जानिए किन और जगहों को मिली छूट

बैठक में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुरूप पहले दौर में स्कूल-कालेज और कोचिंग संस्थान के साथ पार्क, जिम को भी सीमित अवधि के लिए खोलने पर विचार होने की उम्‍मीद है.

तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकार सतर्क

सरकार चाहती है कि, वायरस संक्रमण कम होने के बाद अब आम लोगों को आजादी से जीने की छूट मिले और उनके जीवन की मुश्किलें घटें. इससे बाजार को भी गति मिलेगी और विकास गतिविधियों में इजाफा होगा. लेकिन छूट अचानक दिए जाने की राह में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका सरकार को डरा रही है.

यह भी पढ़ें:  मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार इसी हफ्ते संभव, इन चेहरों को मिल सकती है जगह

देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के नए डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट के आने से चिंता बढ़ी है, हालांकि यह वैरिएंट अभी बिहार में नहीं मिला है. सरकार नहीं चाहती कि, जरा सी चूक से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को खतरनाक होने का मौका मिला.

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…