अभिनव रस्तोगी
– राबड़ी देवी बिहार की तीन बार मुख्यमंत्री रही हैं. राज्य की पहली और इकलौती महिला मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें ‘घरेलू महिला’ के दायरे में समेटकर देखने की कोशिशें गाहे-बगाहे होती रही हैं. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और सांसद सुशील मोदी ने एक ऐसी ही टिप्पणी कर दी. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी राजलक्ष्मी को गुस्सा आ गया. और उन्होंने सुशील मोदी को उन्हीं के अंदाज में करार जवाब दे डाला.
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए उनकी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को घरेलू महिला बताते हुए कमेंट किया था. इस पर राजलक्ष्मी ने सुशील मोदी को ट्वीट के जरिये ही करारा जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सृजन चोर @ सुशील मोदी शर्म करो…
सृजन चोर @SushilModi शर्म करो….. pic.twitter.com/L7Q2H7ZkeB
— Raj Lakshmi Yadav راج لکشمی (@Rajlakshmiyadav) June 6, 2021
घरेलू महिला शब्द पर जताई कड़ी आपत्ति
राजलक्ष्मी यादव ने घरेलू महिला शब्द पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने पोस्ट किया कि घरेलू महिला से क्या तात्पर्य है ? एक महिला जो अपना घर संभाल सकती है. वह एक राज्य भी चला सकती है और राबड़ी देवी ने 7 साल तक राज्य चलाया भी… मुझे गर्व है कि मेरी मां बिहार की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री बनीं.. सुशील मोदी को बिहार में “सृजन चोर” के रूप में जाना जाता है और मुझे नहीं लगता कि लोग आपको ऐसे घोटाले करने के अलावा जानते भी हैं…
घरेलू महिला राबड़ी देवी को सीधे मुख्यमंत्री बनवा कर क्या लालू प्रसाद संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने की " क्रांति " कर रहे थे?
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) June 5, 2021
सुशील मोदी ने ये किया था ट्वीट
सुशील कुमार माेदी ने दो दिन पहले एक ट्वीट करते हुए कहा था कि घरेलू महिला राबड़ी देवी को सीधे मुख्यमंत्री बनवाकर क्या लालू यादव संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था को दुरूस्त करने की क्रांति कर रहे थे? उनके इसी ट्वीट का लालू की बेटी राजलक्ष्मी ने उन्हें जवाब दिया है.
लालू की सबसे छोटी बेटी हैं राज लक्ष्मी
लालू यादव और राबड़ी देवी की सबसे छोटी बेटी हैं राज लक्ष्मी यादव. वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव की पत्नी हैं. राज लक्ष्मी ट्विटर पर पहले भी अक्सर सक्रिय रहती थी, मगर अब राजनीतिक मामलों में भी तीखी टिप्पणियां करने लगी हैं.
दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या भी रहती हैं सक्रिय
लालू यादव की सिंगापुर में रहने वाली दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या भी ट्वीटर पर सक्रिय रहती हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के समय वह भाई तेजस्वी यादव के लिए लगातार ट्वीटर पर राजनीतिक लड़ाई लड़ती रही. पिछले दिनों वह तब सुर्खियों में आई थी, जब ट्वीटर ने उनके अकांउट को 17 घंटे तक ब्लॉक कर दिया था. इसके पीछे सुशील मोदी के लिए असंसदीय भाषा का उपयोग करने को वजह बताया था.
बड़ी बेटी के घर दिल्ली में हैं लालू यादव
फिलहाल, जमानत पर रिहा होने के बाद लालू प्रसाद यादव बड़ी बेटी मीसा के दिल्ली स्थित घर पर है. जहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वह ट्वीटर के जरिये बिहार की सियासत से जुड़े रहते हैं और आए दिन सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते रहते हैं.
पहली बार 1997 में बनीं मुख्यमंत्री
गोपालगंज में जन्मीं राबड़ी देवी करीब 65 साल की हैं. वर्ष 25 जुलाई 1997 में वह पहली बार बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं. 11 फरवरी 1999 तक उनका दो साल का कार्यकाल रहा. दूसरी बार 1999 से 2000 तक सीएम रहीं. और तीसरी बार 11 मार्च 2000 से छह मार्च 2005 तक मुख्यमंत्री का कार्यभाल संभाला. इस तरह उन्होंने सात साल तक बतौर मुख्यमंत्री बिहार की सेवा की है. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी 1973 में शादी के बंधन में बंधे थे.