श्रद्धा हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, डीएनए रिपोर्ट पिता के सैंपल से मैच

द लीडर हिन्दी: सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल का बरामद हड्डियों से मिलान हो गया है। सीएफएल रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। महरौली और गुरुग्राम के जंगल से बरामद हड्डियां श्रद्धा की थी।

हत्याकांड के आरोपी आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने यह हड्डियां बरामद की थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 26 नवंबर को ही खुलासा हुआ था कि जंगल में मिली हड्डियां श्रद्धा की हैं। श्रद्धा के पिता के ब्लड सैंपल के डीएनए से टाइल्स पर मिले खून और हड्डियों के नमूने का मिलान हो गया था।

जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा जमा किए गए एग्जाबिट की शुरुआती जांच में श्रद्धा के कत्ल की पुष्टि हुई थी। दिल्ली के महरौली में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। उसकी निशानदेही पर ही जंगलों से हड्डियां बरामद की थीं। पुलिस श्रद्धा के सिर व धड़ को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है।

पुलिस ने आफताब के निशानदेही पर छतरपुर और महरौली के जंगल से 13 से ज्यादा हड्डियां बरामद हुईं थीं। छतरपुर के जंगल में बरामद जबड़ा और 100 फुटा रोड से बरामद शरीर के टुकड़े को पुलिस ने जांच के लिए सीएफएल लैब भेजा था। साथ ही श्रद्धा के पिता डीएनए सैंपल मिलान के लिए भेजा था।

पुलिस शरीर के टुकड़े बरामद करने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस ने रसोई से पांच चाकू बरामद किए हैं। इनका भी इस्तेमाल श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के लिए किया गया था। पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम में 18 मई को आफताब और श्रद्धा के बीच झगड़ा हुआ था। आफताब ने एक हाथ से श्रद्धा का मुंह दबाया था। जब श्रद्धा चिल्लाने लगी तो आरोपी ने दूसरे हाथ से उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी।

आफताब ने श्रद्धा के शव के चापड़ से करीब 35 टुकड़े किए और फ्रीज में रख दिए थे। अाफताब हत्या की वारदात को छुपाने के लिए रोज रात फ्रीज से एक टुकड़ा निकालता था और जंगल में फेंक आता था।

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…