हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर बड़ा उल्टफेर, इन पांच सीटों पर कांग्रेस आगे

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव के लगातार रूझान आ रहे है.मिली जानकारी के बीच. हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों पर शाम चार बजे तक कांग्रेस और बीजेपी पांच-पांच सीटों पर आगे चल रही हैं. बता दें पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी दस सीटों पर जीत दर्ज की थी.

अंबाला

कांग्रेस के वरुण चौधरी- 39 हजार 976 वोट से आगे

बीजेपी की बंतो कटारिया पीछे

हिसार

कांग्रेस के जय प्रकाश 33 हजार 984 वोट से आगे

बीजेपी के रंजीत सिंह पीछे

रोहतक

कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा 2 लाख 78 हजार 485 वोट से आगे

बीजेपी के डॉ. अरविंद कुमार शर्मा पीछे

सिरसा

कांग्रेस की शैलजा 2 लाख 67 हजार 467 वोट से आगे

बीजेपी के अशोक तंवर पीछे

सोनीपत

कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी 9 हजार 984 वोट से आगे

बीजेपी के मोहन लाल बदोली पीछे

भिवानी-महेंद्रगढ़

बीजेपी के धर्मबीर सिंह 39 हजार 339 वोट से आगे

कांग्रेस के राव दान सिंह पीछे

फरीदाबाद

बीजेपी के कृष्ण पाल 1 लाख 68 हजार 744 वोट से आगे

कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह पीछे

गुड़गांव

बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह 57 हजार 430 वोट से आगे

कांग्रेस के राज बब्बर पीछे

करनाल

बीजेपी के मनोहर लाल 2 लाख 5 हजार 164 वोट से आगे

कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा पीछे

कुरुक्षेत्र

बीजेपी के नवीन जिंदल 23 हजार 256 वोट से आगे

आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता पीछे

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…