विराट के फैंस को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दो मैचों से बाहर

द लीडर हिंदी : विराट कोहली के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है.इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.खबर है कि कोहली शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं यानी वो शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे. इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी है.

बीसीसीआई ने कहा, `विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है. वही विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है.

कोहली ने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.भारतीय बोर्ड ने आगे कहा, `बीसीसीआई मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करता है कि वे विराट कोहली की प्राइवेसी का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें न लगाएं

.बता दें कि आगामी टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. जल्द ही विराट के रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद और दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर होने का फैसला लिया है. बता दें बीसीसीआई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी नहीं किया है. ऐसे में स्क्वॉड में मौजूद एक खिलाड़ी का खेलना लगभग तय हो गया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.