दिल्ली में बीजेपी के दिग्गजों के साथ बड़ी बैठक,योगी कैबिनेट विस्तार पर लग सकती है मुहर।

0
75

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने जातीय समीकरण को फिट करने के लिए काम शुरू कर दिया है गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ ओबीसी नेताओं की बड़ी मीटिंग होने वाली है इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। दिवाली से पहले योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। जिसको लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मंथन करने जा रहा है।

दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और उत्तर प्रदेश की सियासी पिच पर एनडीए बनाम पड़ा की लड़ाई देखी जा रही है ऐसे में समाजवादी पार्टी की तरफ से पीढ़ी और जाति जनगणना की काट भारतीय जनता पार्टी निकालने जा रही है जिसको लेकर दिल्ली में बीजेपी के कई दिग्गज बैठक में शामिल होंगे।

समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर एनडीए में आए सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट में शामिल करने के प्रस्ताव पर पार्टी की माहौल लग सकती है इसके अलावा समाजवादी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद दारा सिंह चौहान को भी मंत्री पद दिया जा सकता है। हालांकि घोसी यूपी चुनाव में भाजपा की हार के बाद दारा सिंह चौहान की लोकप्रियता पर पट्टा लगा है।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है। ओपी राजभर ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच चल रही मीटिंग योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर है। ऐसे में माना जा रहा है की दिवाली से पहले बीजेपी इसकी घोषणा कर सकती है। ओबीसी नेताओं के साथ गंभीर मीटिंग से ये बात साफ है कि भाजपा विपक्ष के मुद्दों से खतरा महसूस कर रही है और जल्द से जल्द इसका काउंटर खोजने की जुगत में लग गई है।