द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पटाखा गोदाम एवं फैक्टरी में अचानक विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया. सोमवार की देर रात पटाखे के गोदाम में धमाका होने के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा फ़िरोज़ाबाद के नौशेरा इलाक़े में हुआ है. यह पटाखा गोदाम एक घर में था. अभी भी घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है.धमाका इतना जबरदस्त था कि केवल गोदाम ही नहीं, बल्कि आसपास के भी कई मकान ध्वस्त हो गए.
बतादें फ़िरोज़ाबाद के एडिशनल एसपी अखिलेश भदौरिया ने एक बेवसाइड को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “सोमवार की रात क़रीब 11 बजे यह धमाका हुआ. इसमें अभी तक छह लोगों को बचाया गया है.”उन्होंने बताया कि इस हादसे में अभी तक चार लोगों के मौत की ख़बर है, जिसमें तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है.
बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ़ यूनिट को तैनात कर दिया गया है.वही घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के पहुंचे आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) दीपक कुमार ने बताया कि इमारत से अब तक लगभग 10 लोगों को निकाला गया है जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आईजी आगे अपने बयान में बताया कि अब भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दमकल विभाग के कर्मचारी एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की टीम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय से अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.