रामपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आज़म ख़ान के हमसफ़र रिसॉर्ट पर चला बुल्डोज़र

0
43

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला रामपुर में अब समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता मुहम्मद आज़म ख़ान के हमसफ़र रिसॉर्ट पर बुल्डोज़र चला है. दीवार को तोड़ा और फर्श को उखाड़ दिया गया. तहसील सदर प्रशासन ने क़रीब सवा 400 वर्ग मीटर ज़मीन पर क़ब्ज़ा लिया है, जो रिकॉर्ड में बतौर खाद के गड्ढे दर्ज है. आज़म ख़ान सीतापुर की जेल में हैं. मंगलवार को उनके आलीशान हमसफ़र रिसॉर्ट पर प्रशासन और पुलिस के अफसर बुल्डोज़र लेकर पहुंच गए. भारी फोर्स की मौजूदगी में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

डीएम रामपुर जोगिंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है. डीएम का कहना है कि मामला पुराना है लेकिन उनके संज्ञान में अभी आया. बुल्डोज़र की कार्रवाई में सबसे बड़ी बात यह है कि हमसफ़र रिसॉर्ट में पानी के इंतज़ाम को एक जल परियोजना भी है, जिसका निर्माण जलनिगम से कराया गया था. हमसफ़र का पानी अब पसियापुर के ग्रामीणों की प्यास बुझाएगा. उससे गांव में 500 कनेक्शन दिए जाएंगे. सीतापुर की जेल में बंद आज़म ख़ान पर सत्ता परिवर्तन के बाद से हो रही कार्रवाई में बुल्डोज़र का एक और अध्याय आज जुड़ गया है. उन पर शिकंजा कसने का सिलसिला सूबे में योगी सरकार के बाद से शुरू हुआ, जो बदस्तूर जारी है.

पिछले दिनों समाजवादी पार्टी का कार्यालय रहे भवन से दारुल अवाम का नाम भी हटा दिया गया था. आज़म ख़ान के ट्रस्ट के नाम आवंटित तोपख़ाना रोड के इस बड़े भवन की लीज़ कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ख़ारिज कर चुके हैं. अब यहां रामपुर में लड़कियों के सबस बड़े राजकीय ख़ुर्शीद इंटर कॉलेज को शिफ्ट किए जाने की तैयारी है, जो अभी क़िला की एक बिल्डिंग में चल रहा है.