हाथरस हादसे के बाद पहली बार भोले बाबा का आया बयान, भगदड़ को बताया साजिश

0
45

द लीडर हिंदी: आखिरकार हाथरस ज़िले के सिकन्द्राराऊ इलाक़े के पुलराई गाँव में 2 जुलाई को आयोजित एक सत्संग में मची भगदड़ कांड के बाद सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि पहली बार मीडिया के सामने आया है.125 लोगों के मारे जाने पर सूरज पाल जाटव उर्फ़ ‘भोले बाबा’ ने आज शनिवार को एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा है कि सभी लोग शासन और प्रशासन पर भरोसा रखें, इस मामले में जो भी उपद्रव करने वाले हैं उन्हें माफ़ नहीं किया जाएगा. दो जुलाई को हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाक़े में एक भोले बााबा के सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 125 लोगों की मौत हुई थी.

सूरज पाल जाटव ने मीडिया से कहा है,” हमने अपने वकील के माध्यम से अपने लोगों से आग्रह किया है कि वो दिवंगत आत्माओँ के परिजनों और घायलों के साथ जीवन भर तन मन धन से खड़े रहें, जिसे सभी ने माना है.”बाबा ने मीडिया के सामने बयान दिया है.उसने कहा है कि दो जुलाई की घटना से बहुत दुखी हूं भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे.एक तरफ जहां सैकडों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे. इस पूूरे मामले में राजनीति तेज है.वही बाबा के दिये गए बयान ने सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा रखें बयान ने मामले को दूसरा रूख मोड दे दिया.बाबा यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद करूंगा. मृतकों के परिजनों के हमेशा साथ हूं. सूरजपाल ने भगदड़ को साजिश बताया. बतादें इससे पहले, हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ से हुई 125 मौतों के मामले में फरार मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर ने शुक्रवार की रात को दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया.