शपथ से पहले मोदी पहुंचे महात्मा गांधी की समाधि पर, कांग्रेस ने कसा तंज़

द लीडर हिंदी: नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसकी तैयारियां जोरों पर है. शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. जिसपर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज़ कसा है.

जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ‘सिलसिलेवार वह (नरेंद्र मोदी) वाराणसी, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर गांधीवादी संस्थाओं को ध्वस्त और नष्ट कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘उनके वैचारिक सहयोगियों ने शत्रुता और घृणा का ऐसा विषाक्त वातावरण बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 30 जून 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई.’

जयराम ने मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘वे अपने उन साथियों को कभी नहीं टोकते जो गोडसे को एक नायक की तरह पेश करते हैं. उन्होंने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को एक बार नहीं बल्कि दो बार विस्थापित किया.’ उन्होंने झूठा दावा किया कि 1982 में एटनबरो द्वारा बनाई गई फिल्म से पहले महात्मा गांधी को दुनिया जानती ही नहीं थी.’

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…