द लीडर हिंदी: नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसकी तैयारियां जोरों पर है. शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. जिसपर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज़ कसा है.
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ‘सिलसिलेवार वह (नरेंद्र मोदी) वाराणसी, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर गांधीवादी संस्थाओं को ध्वस्त और नष्ट कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘उनके वैचारिक सहयोगियों ने शत्रुता और घृणा का ऐसा विषाक्त वातावरण बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 30 जून 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई.’
जयराम ने मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘वे अपने उन साथियों को कभी नहीं टोकते जो गोडसे को एक नायक की तरह पेश करते हैं. उन्होंने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को एक बार नहीं बल्कि दो बार विस्थापित किया.’ उन्होंने झूठा दावा किया कि 1982 में एटनबरो द्वारा बनाई गई फिल्म से पहले महात्मा गांधी को दुनिया जानती ही नहीं थी.’