द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से सटे उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दाढ़ी वाले नौजवान के हिंसाग्रस्त इलाक़े में जाकर नोट बांटने से हल्ला मच गया है. वीडियो वायरल होने के बाद उस नौजवान को सोशल मीडिया पर सर्च किए जाने लगा. पुलिस भी हरकत में आ गई. हमने भी वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर नौजवान के बारे में जानकारी हासिल की तो साफ हुआ कि नाम सलमान ख़ान है.
सामाजिक कार्यकर्ता हैं. फेसबुक पर हैदरबाद यूथ करेज एचवाईसी सलमान अयूब ऑफ़ीशियल के नाम से पेज है. इस पर 7 लाख12 हज़ार फॉलोवर हैं. यह संख्या इंस्टाग्राम पर 12 लाख है. पहले वनभूलपुरा में हिंसा प्रभावित लोगों को नोट बांटते सलमान ख़ान को देखा गया. सलमान ख़ान या सलमान अयूब का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनका कहना है कि हैदराबाद से मदद के लिए हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके़ में पहुंचे है.
वो लोगों को घरों पर जाकर काले बैग से नोट निकालकर और नुक़सान के एतबार से उनके हवाले कर रहे है. खास बात ये है कि सलमान नोट बांटते वक़्त गिनकर नहीं दे रहे. जो हाथ में आया वो थमा दिया. जब किसी ने बताया कि कोई शख़्स का ज़्यादा नुक़सान हुआ है तो उसके घर भी पहुंच गए.
वीडियो वायरल होने के बाद ख़ैर पुलिस हरकत में आई और उन्हें वनभूलपुरा से ही डिटेन कर लिया गया. इसे लेकर नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का अख़बारों में बयान छपा है कि एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उसके बारे में और उसके पास पैसे कहां से आए, जानकारी जुटाई जा रही है. इसे लेकर सलमान ख़ान ने ख़ुद भी एक वीडियो जारी किया है. इसमें वो पुलिस के डिटेन करने और छोड़ देने को लेकर जानकारी दे रहे हैं.
बहरहाल, वनभूलपुरा में नोट बांटने को लेकर सलमान ख़ूब चर्चा में हैं. बहुत से लोग उन्हें सच्चा मददगार तो कुछ इस बहाने चंदा इकट्ठा करने वाला बता रहे हैं. द लीडर हिंदी ने भी उनका पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फिलहाल बात नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- https://theleaderhindi.com/farmers-movement-2-0-need-for-talks-on-some-issues-between-both-sides/