
द लीडर हिंदी: देवरनियां कोतवाली क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव से लापता युवक का शव तीसरे दिन बृहस्पतिवार को तालाब में शव मिला। शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान द्वारिका प्रसाद के रूप में हुई, जो पिछले छह महीने से राज फिश हैचरी में चौकीदारी का काम करता था। उनकी पत्नी जावित्री देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पति 11 फरवरी को दोपहर में गुम हो गया था। वह यह भी कह रही हैं कि उनके पति को इकबाल नामक युवक अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला।
जावित्री देवी ने पुलिस को यह भी बताया कि पिछले कुछ समय से द्वारिका प्रसाद को इकबाल से वेतन नहीं मिल रहा था, जिसके कारण दोनों में झगड़ा भी हुआ था। जावित्री ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी कोतवाली में दर्ज कराई थी।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे द्वारिका प्रसाद का शव धर्मपुर के पास स्थित राज हाजी फिश हैचरी के तालाब में तीन मीटर गहरे पानी में पाया गया। मौके पर मृतक के कुछ दस्तावेज, छोटे सामान और मोबाइल फोन भी मिले। जावित्री देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।