मुंबई से बरेली पहुंची पहली फ्लाइट, सिविल एविएशन मंत्री सिंधिया बोले खुल गए तरक्की के द्वार

द लीडर : उत्तर प्रदेश का बरेली शहर, जोकि देश और प्रदेश की राजधानियों के मध्य में बसा है. उत्तराखंड की सीमा से सटा है. इसी साल एयर मार्ग से जुड़ा है. अभी तक बरेली से दिल्ली तक फ्लाइट थीं. लेकिन अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हवाई सफर प्रारंभ हो गया है. गुरुवार को मुंबई से सुबह 9:23 बजे इंडिगो की पहली फ्लाइट ने बरेली के लिए उड़ान भरी, जो सुबह 11:30 बजे बरेली पहुंची. (Bareilly Airport Mumbai Flight)

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से मुंबई एयर सेवा का शुभारंभ किया. बरेली एयरपोर्ट पर मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिविल एविएशन मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद रहे.

नंद गोपाल नंदी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार से पहले केवल लखनऊ और वाराणसी में दो एयरपोर्ट ही थे. लेकिन अब आठ हैं. यूपी करीब 75 एयरमार्ग से जुड़ चुका है.


इसे भी पढ़ें – बरेली से इंडिगो की फ्लाइट तैयार,12 अगस्त को मुंबई और 14 से बेंगलुरू की भरिए उड़ान


 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा है कि बरेली तीनों एतवार से देश का एक खास शहर है. पहला-1857 की क्रांति में इसका अहम योगदान है. दूसरा-नाथ नगरी है और तीसरा जरी-जरदोजी के लिए मशहूर है. यानी क्रांति, संस्कृति और आत्मनिर्भरता. (Bareilly Airport Mumbai Flight)

बरेली से दिल्ली के रोज मिलेगी फ्लाइट

मुंबई एयर सेवा का शुभारंभ करते हुए सिंधिया ने ये घोषणा की है कि कि 26 अगस्त से बरेली से दिल्ली की फ्लाइट रोजाना मिलेगी. दरअसल, बरेली से दिल्ली की हवाई सेवा ही सप्ताह में चार दिन के लिए ही है. इसके अलावा अयोध्या से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने की भी बात कही है.

यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता-नंदी.

14 अगस्त को बेंगलुरू की सेवा

आगामी 14 अगस्त को बरेली से बेंगलुरू की हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी. इसको लेकर सिंधिया ने कहा कि बरेली अब तीन महत्वपूर्ण महानगरों से जुड़ गया है. जिसमें पहला शहर है दिल्ली, जोकि देश की राजधानी है. मुंबई आर्थिक राजधानी तो बेंगलुरू को आईटी कैपिटल कहा जाता है.

तीनों महानगरों से एयर कनेक्टिविटी होने से बरेली तरक्की की उड़ान भरेगा. मुंबई की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन और बेंगलुरू की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मिलेंगी. (Bareilly Airport Mumbai Flight)

नजरंदाज किए जाने पर भड़के विधायक श्याम बिहार

बरेली मुंबई एयरसेवा शुभारंभ के मौके पर विधायक बहुरनलाल मौर्य के अलावा फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्याम बिहार लाल, मेयर डॉ. उमेश गौतम और जिला पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद रहीं. लेकिन न ही सांसद संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और न ही यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विधायक श्याम बिहार लाल का अपने संबोधन में जिक्र किया.

विधायक ने मंत्री नंदी के समक्ष अपनी शिकायत भी दर्ज कराई. मंत्री इस पर अफसोस जाहिर करते नजर आए. कार्यक्रम के समापन पर भी जब इंडिगो के अधिकारी ने विधायक श्याम बिहार लाल को याद नहीं किया. तब उनके सब्र का बांध टूट गया. (Bareilly Airport Mumbai Flight)

विधायक श्याम बिहार लाल संचालक के पास गए. और माइक छीनकर अपना विरोध दर्ज कराया. ये कहते हुए कि जब अतिथियों का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो फिर बुलाने का क्या मतलब.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…