बरेली शिक्षिका मौत मामला: पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर भेजा जेल, प्रिया ने पिता को कॉल कर बताई थी ये वजह

0
51

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली के बारादरी क्षेत्र में शनिवार रात शिक्षिका प्रिया गंगवार का शव उसकी ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला था.प्रिया के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज और हत्या का आरोप लगाते हुए पिता ने दामाद शिवांशु रस्तोगी समेत चार लोगों के खिलाफ FIR कराई. जिसके बाद पुलिस ने पति शिवांशु और सास अंजली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.वही मृतका के पिता का कहना है कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रिया की पिटाई भी करते थे.

वही अग्रसेननगर निवासी लेखपाल हरीश कुमार ने बताया कि बेटी प्रिया गंगवार की शादी पवन विहार के गणेशपुरम निवासी शिवांशु रस्तोगी से की थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपये व कार की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर पति शिवांशु, सास अंजली, देवर वरुण रस्तोगी, ससुर संदीप रस्तोगी अक्सर उसकी पिटाई करते थे.

मुझे यहां से ले जाओ…
जानकारी के मुताबीक ससुरालवाले मृतका पर दहेज की रकम लाने का दबाव बनाते थे. बता दें प्रिया ने सास-ससुर से शिकायत की तो उन्होंने प्रिया को ही धमकी देकर चुप करा दिया. प्रिया ने अपने पिता को कॉल कर बताया कि मुझे यहां से ले जाओ वरना ये लोग मेरी हत्या कर देंगे. कुछ देर बाद शिवांशु ने फोन कर बताया कि वह लोग प्रिया को अस्पताल लेकर जा रहे हैं, आप भी आ जाओ.

वही अस्पताल पहुंचकर देखा तो प्रिया की मौत हो चुकी थी. प्रिया के पिता ने पति और ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाकर बारादरी थाने में तहरीर दी थी.जिसके बाद बारादरी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पति और सास को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें मृतका एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी .वही पड़ोसियों के मुताबिक प्रिया गंगवार और शिवांशु रस्तोगी ने एक साल पहले ही दोनों पक्षों की सहमति से प्रेम विवाह किया था. तब से प्रिया ससुराल में रहती थीं. वह शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं. ससुराल पक्ष के लोगों का टेलरिंग का काम है.

आपको बता दें शिक्षिका की मौत के मामले में बारादरी पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली.वही पुलिस ने रविवार को पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिक्षिका की मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/instead-of-friendship-with-bareilly-owaisi-is-on-the-path-of-enmity-said-barelvi-maulanas-bail-will-be-confiscated/