द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में शनिवार दोपहर किला पुल पर बड़ा हादसा हो गया. सीतापुर डिपो की रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए. रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर ऑटो और ई-रिक्शा को रौंद दिया. फिर सामने से आ रही एसी शताब्दी बस से जा टकराई. रोडवेज बस के एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारने से पुल पर हड़कंप मच गया. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और पुल पर जाम लग गया. रोडवेज बस की चपेट में कई वाहन आने से आठ लोग घायल हो गए…
क्या AIMIM में खड़ी हो गई सेकेंड लाइन…? Tiranga Yatra | Mumbai | Imtiaz jaleel | Asaduddin Owaisi
द लीडर हिंदी: महाराष्ट्र में नबी की शान में ग़ुस्ताख़ी के बाद से माहौल बना हुआ था. जिस तरह से मुख़ालेफ़त में आवाज़ें उठ रही थीं. सरकारी गलियारों से रामगिरि…